12 शहरों में ही होगा यूरो कप: UEFA एग्जीक्यूटिव कमेटी ने कहा- वैक्सीन से टूर्नामेंट की उम्मीद जगी; कोरोना की वजह से स्थगित किया गया था

12 शहरों में ही होगा यूरो कप: UEFA एग्जीक्यूटिव कमेटी ने कहा- वैक्सीन से टूर्नामेंट की उम्मीद जगी; कोरोना की वजह से स्थगित किया गया था


  • Hindi News
  • Sports
  • Euro Cup 2020 Football Tournament To Take Place In 12 Cities From 11 June

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूरो कप 2020 यूरोप के 12 शहरों में ही आयोजित होंगी। यूरोपियन फुटबॉल गवर्निंग बॉडी UEFA एग्जीक्यूटिव कमेटी ने कहा कि कोरोना के बावजूद यूरो कप 12 देश के 12 शहरों में ही कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोरोना मरीजों की संख्या में जरूर कमी आएगी। इस टूर्नामेंट में सिर्फ यूरोपीय देश हिस्सा लेते हैं।

UEFA यूरो कप का 16वां संस्करण होगा। यह पहले जून 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। हालांकि UEFA के अध्यक्ष मिशेल प्लाटिनी ने टूर्नामेंट का नाम UEFA यूरो 2020 ही रखने की घोषणा की थी।

11 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच होगा यूरो कप
यूरो कप 11 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। इसे होस्ट करने वाले देशों में अजरबैजान, डेनमार्क, इंग्लैंड, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड्स, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, रोमानिया, रूस, स्कॉटलैंड और स्पेन शामिल हैं।

वैक्सीन के आने से टूर्नामेंट कराने की उम्मीद जगी
जर्मन फेडरेशन के प्रेसिडेंट रेनर कोच ने कहा कि हम इवेंट को सफलतापूर्वक कराना चाहते हैं। अभी इसकी प्लानिंग को चेंज करने के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। वैक्सीन के आने से हमारी उम्मीद और जगी है। आने वाले कुछ हफ्तों में इसका असर जरूर दिखेगा।

यूरो चैम्पियन पुर्तगाल को ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया
4 महीने पहले इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप का ऐलान किया गया था। डिफेंडिंग यूरो चैम्पियन पुर्तगाल को ग्रुप ऑफ डेथ में रखा गया है। उन्हें वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस, जर्मनी और हंगरी के साथ ग्रुप F में रखा गया है। वहीं, 3 बार की यूरो चैम्पियन स्पेन को स्वीडन, पोलैंड और स्लोवाकिया के साथ ग्रुप E में रखा गया।

स्पेन और जर्मनी ने सबसे ज्यादा 3-3 बार खिताब जीता
पुर्तगाल ने 2016 में हुए 15वें संस्करण के फाइनल में फ्रांस को हराया था। स्पेन और जर्मनी ने सबसे ज्यादा 3-3 बार ये खिताब अपने नाम किया है। वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस ने यह खिताब 1984 और 2016 में जीता था। इस साल होने वाले टूर्नामेंट में पहली बार वीडियो असिस्टेंट रेफरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link