भारत से Creta की 2.16 लाख यूनिट का निर्यात किया है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के नए फेसलिफ्ट वर्जन काे पिछले साल 18 मार्च काे लॉन्च किया गया था. इसके कुछ दिन बाद ही कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन लग गया था. इसके बावजूद इस एसयूवी ने भारत में कमाल का प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली. दक्षिण काेरियाई ऑटाे निर्माता हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) की 1.21 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. हुंडई माेटर इंडिया लिमिटेड का दावा है कि क्रेटा ने FY 2020 में कमाल का प्रदर्शन किया है. क्रेटा काे भारत में पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही यह सबसे ज्यादा डिमांड में रहनी वाली एसयूवी बनी. वहीं, पिछले साल कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट करते हुए नया मॉडल उतारा था, जाे भारत में खासा पसंद किया गया. अब तक कंपनी भारत में Hyundai Creta की 5.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है. शानदार लुक के साथ दमदार इंजन की बदौलत ये एसयूवी बहुत समय तक अपने सेगमेंट में टॉप पर रही. क्रेटा के SX और SX(O) मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ आते हैं जिसकी कीमत 13.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से लेकर 17.53 लाख रुपये तक है.
हुंडई माेटर ने कहा कि क्रेटा की कुल सेल्स का 51 प्रतिशत हिस्सा इसके SX और SX(O) वेरिएंट के चलते रहा. क्रेटा के नए फेसलिफ्ट वर्जन काे पिछले साल 18 मार्च काे लॉन्च किया गया था, जिसके कुछ दिन बाद ही काेविड-19 के चलते लॉकडाउन लग गया था. इसके बावजूद इस गाड़ी ने भारत में कमाल का प्रदर्शन किया है. हुंडई ने यह भी कहा कि Creta SUV मेक इन इंडिया के तहत ब्रैंड के कमिटमेंट का बेस्ट उदाहरण है. इसने भारत से क्रेटा की 2.16 लाख यूनिट का निर्यात किया है.
ये भी पढ़े – सबसे सस्ती Electric Car Strom R3 लोगों को आई पसंद, इतने यूनिट हुई इसकी बुकिंग
नेचुरल एस्पायर्ड पेट्राेल और टर्बाे इंजन से लैस
मार्च 2020 में हुंडई ने अपनी SUV क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन को मार्केट में लॉन्च किया था, जाे तीन इंजन विकल्पाें के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसमें दाे पेट्राेल और एक डीजल इंजन शामिल है. पेट्राेल वर्जन के एक वेरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्राेल और दूसरे वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बाें पेट्राेल इंजन है. वहीं, बात डीजल वर्जन की करें ताे इसमें 1.5 लीटर क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है.
फीचर्स जिन्हें खासा पसंद किया गया
बात इसके फीचर्स की करें ताे एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ पैनाराेमिक सनरूफ, पावर एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वायरलेस चार्जर, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफाेटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, ईसीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं.