- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- In Indore, The Electricity Company Auctioned The Consumer’s Bike For The Recovery Of 42 Thousand Rupees Bill, The Tehsildar Made A Bid, The Electricity Bill Was Filled With The Amount
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सबसे ज्यादा बोली लगाने पर गौतमपुरा के सोमेश कुमार नागेश्वर के नाम बाइक नीलाम की गई है।
यह बात सुनकर आपको अचंभा होगा कि बिजली बिल की वसूली के लिए बकायादार की बाइक कुर्क की गई है। जी हां ऐसा हुआ है इंदौर जिले के गौतमपुरा क्षेत्र में। संभवत: यहा प्रदेश ही नहीं देश का पहला ऐसा मामला होगा। यहां पर मप्रपक्षेविविकं द्वारा बिजली बिलों के बकायादारों से राशि वसूल की जा रही है। कंपनी ने पहली बार एक बकायादार की बाइक कुर्क की गई है। इसके बाद उसकी पदेन तहसीलदार ने बोली लगाई, उक्त बाइक का विक्रय कर बिजली बिल राशि वसूल की गई।
अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि जामगोदा- चंबल (गौतमपुरा) की उपभोक्ता जानकी बाई पर 42 हजार की बकाया राशि होने पर पदेन तहसीलदार व इंजीनियर विजय कुमार ने बाइक क्र. एमपी 09 एनवाय-2487 को कुर्क किया था। इसके बाद तय समय में भी बकायादार ने राशि जमा नहीं करने पर नीलामी तिथि 18 मार्च तय की गई। इसमें तीन बोलीदार आए। बाइक की नीलामी रकम न्यूनतम 15 हजार तय की गई, सबसे ज्यादा बोली लगाने पर गौतमपुरा के सोमेश कुमार नागेश्वर के नाम बाइक नीलाम की गई है। इंदौर आरटीओ को उक्त बाइक अब सोमेश कुमार के नाम करने के लिए बिजली कंपनी की ओर से सूचना दी जा रही है।