ओवर ब्रिज निर्माण: मजदूर की मौत के बाद ओवरब्रिज पर लगाई जाली, रेल पटरी के पास आखरी पिलर की जुड़ाई का जारी

ओवर ब्रिज निर्माण: मजदूर की मौत के बाद ओवरब्रिज पर लगाई जाली, रेल पटरी के पास आखरी पिलर की जुड़ाई का जारी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पिपरिया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को काली मंदिर क्षेत्र में बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण में मजदूर की मौत के बाद निर्माण स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुल के जिस हिस्से में काम होना है वह काफी ऊंचाई पर है। इसीलिए सुरक्षा इंतजाम किए गए है। ओवर ब्रिज निर्माण स्थल पर अब रेल पटरी के ऊपर फर्श डालने का काम होना है। रेल पटरी के पास आखरी पिलर को जोड़ने का काम चल रहा है। मंगलवार को पिलर की तराई कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई। इसके बाद रोड साइड निर्माण कर रही कंपनी ने आनन-फानन में मजबूत जाली स्ट्रक्चर के दोनों ओर लगा दी है।

इसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रेलवे साइड में की जाना चाहिए। ओवरब्रिज निर्माण के काम में सुपरवाइजर की गैर हाजिरी के दौरान मजदूर मनमाने तरीके से काम करते हैं। जिसमें उनको बाद में परेशानी होती है। ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान पूर्व में भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने मांग कि दोनों ही निर्माण कंपनी काम के दौरान मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था और सुपरवाइजर की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगी।

बता दे जब मजदूर तराई के लिए चढ़ा था उस समय रेलवे क्षेत्र में निर्माण कर रही कंपनी का कोई भी सुपरवाइजर मौके पर मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से इस बात का ध्यान नहीं रखा जा सका कि मजदूर ने पिलर तक पहुंचने के लिए एक खतरनाक रास्ते का उपयोग किया। जो की वापसी में उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।

^रोड साइड जो निर्माण कार्य हो रहा है वहां मजदूरों की सुरक्षा और सुपरवाइजर तैनात रखे जाने के लिए निर्माण कंपनी को निर्देशित किया गया है।
– एआर मोरे, एसडीओ सेतु विकास निगम

खबरें और भी हैं…



Source link