Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्योपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्योपुर किले में बनेगा म्यूजियम, 60 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा।
- 10 रुपए शुल्क के साथ किले का भ्रमण शुरू, पहले दिन 10 लोग पहुंचे
कोविड-19 के चलते एक साल से बंद पड़ा किला परिसर अब खुल चुका है, लेकिन इसमें पहले की तरह नि:शुल्क प्रवेश नही मिलेगा। क्योंकि प्रशासन ने पर्यटन विभाग के माध्यम से किला घूमने पर बुधवार से प्रवेश शुल्क 10 रुपए निर्धारित करते हुए इसके लिए काउंटर भी शुरू कर दिया है। जिसमें पहले दिन किला घूमने 10 लोगों की पहली बार रसीद काटी गई हैं।
किला की देख-रेख से लेकर अन्य खर्च के लिए अब प्रवेश शुल्क देकर ही भीतर जाया जा सकेगा। हालांकि यह फैसला काफी पहले हो चुका था। जिस पर मार्च में अब जाकर अमल किया गया है। यहां पहले दिन प्रशासन ने हाथी द्वार पर काउंटर शुरू कर दिया है। जहां प्रवेश शुल्क से संबंधित रसीद काटी जा रही है। इसमें हरेक व्यक्ति को यहां 10 रुपए देकर ही भीतर जाने दिया जाएगा।
नए म्यूजियम को लेकर भेजा 60 लाख का प्रस्ताव
प्रशासन ने किले के दरबार हॉल को म्युजियम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए सरकार से 60 लाख की मांग के साथ प्रस्ताव भेजा गया है। यहां उन मूर्तियों को रखा जाएगा जो किला परिसर में कभी हटा दी गई थी और सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें दूसरी जगह रखा गया था। इसके अलावा यहां बरगवां क्षेत्र सहित अन्य किलों की मूर्तियों को भी यहां सजाया जाएगा। जिन्हें आमलोग आसानी से देख सकेंगे।
बंद रेस्ट हाउस फिर शुरू होगा, प्रस्ताव किया तैयार
किला परिसर में एक काफी पुराना महल पीछे की ओर बना हुआ है। जिसे शासन कभी अपने मंत्री व अफसरों के लिए रेस्ट हाउस के तौर पर इस्तेमाल करता था, लेकिन कई साल से यह खंडहर है, जिसे अब दोबारा से बनाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है ताकि इसे बाहरी सैलानियों के लिए रिजर्व रखा जा सके। इससे पर्यटकों को महल में रुकने का अवसर मिलेगा और शासन के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।