किसानों की मांग: 2020 जैसे ही बनाए जाएं खरीदी केंद्र, कलेक्ट्रेट में जिपं सीईओ से मिलकर बताई किसानों की समस्याएं

किसानों की मांग: 2020 जैसे ही बनाए जाएं खरीदी केंद्र, कलेक्ट्रेट में जिपं सीईओ से मिलकर बताई किसानों की समस्याएं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • As Soon As The Procurement Centers Are Built In 2020, The Collectorate Met With The CEO And Explained The Problems Of The Farmers.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो।

क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत ने बताया समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों की खरीदी के लिए पिछले साल की तरह केंद्र खोलने की मांग की है। साथ ही तौल कांटों का परीक्षण कराने की मांग भी की है। बारदाना भंडारण और परिवहन के लिए मजदूरों को भी समय से भुगतान की मांग की है। किसान संगठन ने किसानों का रुपए सहकारी समितियों को बिना बताए काटने पर रोक लगाने की मांग भी की है।

किसानों ने बिजली बिल की वसूली खरीफ सीजन में 30 मार्च के बाद और रबी सीजन में 30 जून के बाद करने की मांग की है। किसानों ने पिछले साल फसलों की खराबी के बाद मुआवजा और बीमा का लाभ दिलाने की मांग भी की है। मूंग के समय किसानों को 20 घंटे बिजली देने की मांग भी किसानों ने शामिल की है नहर से माइनर प्लान की जानकारी किसानों को पूर्व में देने के लिए भी किसान संगठनों ने अपनी मांग रखी है।

ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन यदुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष नागर ,जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी ,जिला प्रवक्ता केशव साहू ,जिला युवा इकाई अध्यक्ष अरुण पटेल ,सहित सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल, इटारसी अध्यक्ष बृजेश चौरे ,डाेलरिया अध्यक्ष मनीष भदौरिया, होशंगाबाद अध्यक्ष अरुण दुबे और हरिशंकर यदुवंशी प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link