कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक: MP में 20 मार्च से महाराष्ट्र से यात्री बसों के आने-जाने पर प्रतिबंध, निजी वाहनों पर फिलहाल रोक नहीं

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक: MP में 20 मार्च से महाराष्ट्र से यात्री बसों के आने-जाने पर प्रतिबंध, निजी वाहनों पर फिलहाल रोक नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Passenger Buses From Maharashtra Will Be Restricted From March 20 In MP, There Will Be No Restriction On Private Vehicles.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुुरवार देर शाम मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक की।

  • मुख्यमंत्री ने कहा – 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल से खोलने को लेकर अलग से बैठक करेंगे
  • वैक्सीनेशन की गति भी धीमी, 20 मार्च से हर दिन 5 लाख वैक्सीन लगाने का टारगेट
  • ज्यादा सख्ती करेगा प्रशासन – जिस घर में पॉजिटिव मिलेगा, उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा

20 मार्च से मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर प्रतिबंध रहेगा। निजी वाहनों के आवागमन पर फिलहाल रोक नहीं है। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार देर शाम मंत्रालय में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना की विस्फोटक स्थिति है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के हालात बिगड़े हैं। ऐसे में यात्री बसों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों के प्रशासन को इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में 8वीं तक के स्कूलों को 1 अप्रैल से खोले जाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस से कहा कि स्कूलों के बारे में फैसला करने के लिए अलग से बैठक की जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह कहा था कि 8वीं तक के स्कूलाें को खोलने को लेकर बैठक में पुनर्विचार किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बैठक बताया कि अगले डेढ़ माह तक करोना के केस बढ़ते रहने की संभावना है। संक्रमण दर भी बढ़ रही है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 6 हजार के पार हो गई है। ऐसे में प्रशासन काेरोना से निपटने के लिए ज्यादा सख्ती करेगा। बैठक में बताया गया कि जिस घर में पॉजिटिव मरीज मिलेगा, उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

वैक्सीनेशन : टारगेट से पीछे हैं भोपाल-इंदौर
बैठक में बताया गया कि भोपाल और इंदौर में प्रतिदिन करीब 40 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है, लेकिन भोपाल 50% से ज्यादा टीकाकरण नहीं हो पा रहा। इंदौर में यह 45% प्रतिशत है। हालांकि सतना जैसे अन्य छोटे जिलों में हर रोज 95% तक वैक्सीनेशन रहा है।

रोजाना 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी, तब 2 माह में 2 डोज लग पाएंगे
बैठक में बताया गया, वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। प्रदेश में हर रोज करीब 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी, तब अगले डेढ़ से दो माह में सभी को 2 डोज लग पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 मार्च से हर रोज 5 लाख वैक्सीनेशन का रोडमैप तैयार कर लें। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से मध्य प्रदेश को हर सप्ताह करीब 10 लाख डोज की आपूर्ति करने की मांग की थी।

6 अप्रैल से होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए 6 अप्रैल से शुरू होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। इस संबंध में पीईबी ने वेबसाइट पर परीक्षा स्थगित करने की जानकारी अपलोड कर दी है। वेबसाइट पर लिखा है कि प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है।

इस भर्ती के लिए करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा ऐसे समय पर टाली गई है, जब परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार था। एमपीपीईबी ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा की नई तिथि के बारे में सूचना जल्द दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link