- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Night Curfew, COVID Cases Update; Nagar Nigam Commissioner Pratibha Pal On COVID Rules
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेल रोड स्थित स्पेयर किंग्स शॉप में टीम ने कार्रवाई की। यहां किसी ने भी मास्क नहीं पहन रखा था।
शहर में काेराेना की रफ्तार और तेज हो गई है। बुधवार देर रात 294 कोरोना मरीज मिले, जबकि 1 की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1865 पर पहुंच गई है। हालात को काबू में करने के लिए एक बार फिर से शहर में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए सख्ती शुरू कर दी गई है। शहर में अब रात 10 बजे बाजार तो बंद हो ही रहे हैं, जू, रीजनल पार्क और मेघदूत गार्डन को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। कोविड नियम का पालन नहीं करने पर देर रात जहां लसूड़िया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मॉल के मैनेजर और कैफे संचालक पर केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं, गुरुवार सुबह जेल रोड पर कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर एक शॉप को सील कर दिया। रातभर में पुलिस ने 20 से ज्यादा लाेगाें पर केस दर्ज किए हैं।

शॉप संचालक ने बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, दुकान सील कर दी गई।
अधिकारियों ने कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश के बाद पूरे शहर में सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना शुरू कर दिया है। तय समय के बाद मॉल, चाट-चौपाटियां, जिमनेशियम, क्लब और होटल रेस्टोरेंट बंद करवाए जा रहे हैं। लसूड़िया टीआई इंद्रमणी पटेल ने बताया कि इलाके में संचालित सुपर मार्केट को 9 बजे से चेतावनी देकर बंद करने के लिए अलर्ट किया गया था। लेकिन पुलिस चेतावनी के बाद भी उसने रात पौने 11 बजे तक मॉल चालू रखा। इस पर उसे बंद करवाकर मैनेजर को हिरासत में लिया।

यहां भी कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जा रहा था।
जेल रोड पर 4 दुकानें सील
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कमिश्नर प्रतिभा पाल के निगमकर्मियों को नियम का पालन नहीं करने वालों से सख्ती से निपटने को कहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को निगम की टीम जेल रोड पर कार्रवाई करने पहुंची। यहां सबसे पहले टीम स्पेयर किंग्स नामक एक बड़ी शाॅप में दाखिल हुई, जहां गल्ले पर बैठे शख्स से लेकर वर्कर तक किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। इस पर निगमकर्मियों से भी को दुकान से बाहर निकाला और दुकान में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने पर दुकान को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने हयात फैशन सहित अन्य दो दुकानों पर दबिश दी, जहां नियम का पालन नहीं होने पर इन्हें भी सील कर दिया गया। इसके बाद राजबाड़ा पर भी दो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई।
पानी की दुकान पर भीड़ होने पर कार्रवाई
नाइट कर्फ्यू के बाद पुलिस और निगम की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। रात में जब पुलिस टीम गश्त कर रही थी तो राजवाड़ा और सराफा में कुछ दुकानें खुली मिलीं। इस पर उन पर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, राजबाड़ा पर पान की दुकान पर भीड़ देख पुलिस ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, एक कैफे संचालक पर भी कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया। कोविड नियम का पालन नहीं करने पर लसुड़िया पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकान संचालकों पर केस दर्ज किए। वहीं, अन्नापूर्णा पुलिस ने भी एक एवरफ्रेश शॉप के मालिक पर केस बनाया।