- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- 24 Corona Positive Found In 24 Hours, Pharmacists Dispensing Medicine To Patients In District Hospital Also Infected
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में 24 घंटे में 24 पॉजिटिव मरीज जिले में मिले हैं। इनमें जिला अस्पताल में मरीजों को दवा बांटने वाला फार्मासिस्ट भी शामिल है। यह दूसरा मौका है जब अस्पताल के दवा काउंटर का फार्मासिस्ट कोरोना पॉजिटिव हुआ हो। पिछले साल भी एक फार्मासिस्ट, अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व परिजन संक्रमित हुए थे।
इधर, बुधवार शाम तक कोरोना के 4 संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 92 पर पहुंच गई। इनमें से इलाज के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 20 गंभीर कोरोना के मरीज भर्ती है। वहीं 68 मरीज होम आइसोलेशन व बाकी इंदौर में इलाज करा रहे हैं। 24 घंटे में मिले 24 मरीजों में से 9 की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक ही आ गई थी। बाकी की रिपोर्ट देर रात मेडिकल कॉलेज लैब से आई।
अबतक 2360 इलाज के बाद हुए डिस्चार्ज
पॉजिटिव मरीजों की अबतक संख्या 2515 हाे चुकी है। इसमें से कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर 2 मरीजों को बुधवार को डिस्चार्ज किया। अबतक 2360 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
^कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर पर रहे। भीड़भाड़ में जाने से बचे। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर खुद को क्वारेंटिन कर जांच कराए।
डॉ. योगेश शर्मा, जिला महामारी विशेषज्ञ