दबंगों ने किया था रास्ता बंद ,निगम ने किया ध्वस्त: वर्ष 2012 से था दबंगों का कब्ज़ा .. ग्रीन बेल्ट जमीन पर कर लिया था पक्का निर्माण, आनेजाने का रास्ता लिया था बंद

दबंगों ने किया था रास्ता बंद ,निगम ने किया ध्वस्त: वर्ष 2012 से था दबंगों का कब्ज़ा .. ग्रीन बेल्ट जमीन पर कर लिया था पक्का निर्माण, आनेजाने का रास्ता लिया था बंद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Since The Year 2012, The Domineering Had Taken Place .. The Green Belt Was Built On The Ground,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर6 घंटे पहले

निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई एक बार फिर से भू माफियाओं के खिलाफ लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में केलोद करताल क्षेत्र में राजपूताना व सूर्य फार्म के कर्ताधर्ता शैलेंद्र सिंह सेंगर के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई संयुक्त रूप से की गई है। यहां पर मैरिज गार्डन के साथ-साथ फार्म हाउस बनाए गए और बाउंड्री वाल बनाकर रास्ता ही बंद कर दिया गया जिसे आज थ के निर्देश के बाद तुरंत ही निगम का अमला केलोद करताल पहुंचा ।

बताया जाता है कि कलेक्टर मनीष सिंह और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के आदेश के बाद गुरुवार सुबह से ही नगर निगम का अमला भी यहां पहुंचा। यहां पर सिटी प्लानर विष्णु खरे भवन अधिकारी ओमप्रकाश गोयल उपायुक्त लता अग्रवाल एसडीएम अक्षय मरकाम के साथ तहसीलदार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी मे तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू हुई है। भवन अधिकारी ओमप्रकाश गोयल ने बताया कि यहां पर शैलेंद्र सेंगर द्वारा कृषि भूमि पर फार्म हाउस काटकर यहां रास्ता ही बंद कर दिया गया है तो दूसरी ओर फार्म हाउस को छोटे-छोटे मैरिज गार्डन के रूप में तबदील कर मैरिज गार्डन भी चलाया जा रहा था। इस मामले में लगातार शिकायतें प्राप्त हुई तो कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश के बाद और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद सुबह से यहां पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की है। मौके पर जहां एक और जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अक्षय मरकाम तो तहसीलदार व पटवारी के साथसाथ निगम का अमला भी मौजूद रहा है।

निगम अधिकारियों में शामिल विष्णु खरे के साथ उपायुक्त लता अग्रवाल व रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याण के साथ पहुंची। निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई हो रही है और किसी तरह का कोई विवाद भी नहीं हुआ है। यहां पर केलोद करताल में बड़े पैमाने पर बाउंड्रीवाल बनाकर चारों और का रास्ता भी आनेजाने का रोक दिया था इसलिए राजपूताना व सूर्य फार्म हाउस के कर्ताधर्ता शैलेंद्र सिंह सिंगर के खिलाफ यहां पर कार्रवाई हुई है । अभी हाल ही में बड़े पैमाने पर शहर के अलग-अलग इलाकों में संयुक्त रूप से फिर जिला पुलिस व निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। केलोद करताल में कार्रवाई भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। नगर निगम का रिमूवल दस्ता अलसुबह पहुंचकर अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए पहुंच गया और जैसे उन्हें निर्देश दिए गए हैं। निगम द्वारा तोडफ़ोड़ शुरू कर दी गई है।

1992 में फार्म हाउस के नाम पर बिके अधिकांश भूखंडों की की रजिस्ट्रियां करवाकर पजेशन दे दिया गया था, लेकिन बाद में कुछ दबंगों के कब्जे में यह जमीन आ गई। इसके कर्ताधर्ता शैलेन्द्र सेंगर बताए जाते हैं। 2012 के बाद इस भूमि पर दबंगों का कब्जा हो गया। मास्टर प्लान में कैलोदकर्ताल की ये जमीन चूंकि ग्रीन बेल्ट की है। लिहाजा इस पर किसी तरह का पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता। लेकिन पिछले कुछ समय पूर्व यहां पर एक भव्य राजपूताना पैलेस बना लिया गया, जिसका उपयोग मैरिज गार्डन के रूप में भी हो रहा है और यहां पर कई बड़ी पार्टियां आयोजित होती रही है। कलेक्टर मनीष सिंह ने पीडि़तों की शिकायत पर एसडीएम अक्षय मरकाम को जांच सौंपी थी । जिस पर गुरुवार को कार्यवाही की गई .

खबरें और भी हैं…



Source link