दमोह उपचुनाव: मलैया बोले- लोग संपर्क में हैं, एक सप्ताह में अपनी बात कहूंगा, बेटे सिद्धार्थ ने दमोह में ली मीटिंग

दमोह उपचुनाव: मलैया बोले- लोग संपर्क में हैं, एक सप्ताह में अपनी बात कहूंगा, बेटे सिद्धार्थ ने दमोह में ली मीटिंग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • भाजपा के संभावित उम्मीदवार राहुल की मुश्किलें बढ़ने के संकेत

दमोह उपचुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी गर्मी बढ़ने लगी है। कांग्रेस से आए राहुल लोधी को भाजपा ने अपना संभावित उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ऐसे में दमोह सीट से छह बार भाजपा विधायक रहे व पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने यह कहकर हलचल बढ़ा दी कि कांग्रेस उनसे संपर्क कर रही है, लेकिन वे पार्टी में हैं। आगे क्या रुख होगा, उसके बारे में एक सप्ताह बाद बात करेंगे। मलैया बुधवार को भोपाल में सक्रिय रहे। कुछ दिन पहले उन्होंने दिल्ली में भी कुछ नेताओं से मुलाकात की थी।

इस बीच मलैया के बेटे व दावेदारों में शामिल सिद्धार्थ ने बुधवार की देर रात समर्थकों के साथ मीटिंग की है। सिद्धार्थ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक नहीं थी। वे कथा और भंडारे में थे। दावेदारी को लेकर पूछने वे बोले कि आगे देखते हैं क्या होगा। मैं एक आशावादी व्यक्ति हूं। पार्टी में अपनी बात भी रखूंगा। दमोह में यह बात भी जोर पकड़ रही है कि पार्टी के किसी भी व्यक्ति को टिकट दिया जाए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत जल्द ही दमोह में स्थिति साफ कर देंगे। हालांकि यह चर्चा भी तेज है कि जयंत मलैया खुद या उनका बेटा सिद्धार्थ निर्दलीय चुनाव में उतर सकते हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी चयन के लिए दो विधायकों की समिति बनी
कांग्रेस ने दमोह विधानसभा उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रत्याशी चयन के लिए पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर और विधायक रवि जोशी की दो सदस्यीय समिति बनाई है। यह समिति स्थानीय स्तर पर कांग्रेस जनों से बात करेगी और प्रत्याशी के नाम का चयन करेगी। फिलहाल टिकट की दौड़ में दमोह जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन का नाम आगे है। साथ ही मनु मिश्रा और मानक पटेल के नाम की भी चर्चा है।

कांग्रेस की नजर भाजपा के बागियों पर भी है, जिससे स्थानीय जातीय समीकरणों के हिसाब से भी प्रत्याशी बनाया जा सके, इनमें कांग्रेस ‌अवधेश लोधी के संपर्क में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशी चयन पर नजर रखे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link