दोस्ती, प्यार और फिर दगा: 27 साल की युवती की दर्दनाक दास्तां, लॉकडाउन में पैदल घर लौटते समय युवक ने लिफ्ट देकर बढ़ाई नजदीकी, प्रेग्नेंट हुई तो बीच राह छोड़कर भागा

दोस्ती, प्यार और फिर दगा: 27 साल की युवती की दर्दनाक दास्तां, लॉकडाउन में पैदल घर लौटते समय युवक ने लिफ्ट देकर बढ़ाई नजदीकी, प्रेग्नेंट हुई तो बीच राह छोड़कर भागा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवती उसे खोजते हुए मंडलेश्वर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद उसने थाने में केस दर्ज करवाया। (प्रतीकात्मक फोटो)

27 साल की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वह दो माह की गर्भवती है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में जब वह अपनी भाभी के साथ पैदल मंडलेश्वर से इंदौर आ रही थी तो एक बाइक सवार ने उसकी मदद की थी। मदद के बाद उसने दोस्ती बढ़ाई और फिर उसके घर रहने लगा। यहां पर उसने कई बार गलत काम किया। जब शादी का कहा तो उसे बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बुधवार रात को तेजाजी नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

ऐसी है 27 साल की दो महीने की गर्भवती युवती की कहनी
लिंबोदी की रहने वाली 27 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह 5वीं तक पढ़ी है। 26 अप्रैल 2020 को सुबह करीब 8.30 बजे वह अपने भाई और भाभी के साथ बाइक से कसरावद के भीलगांव किसी काम से आई थी। मंडलेश्वर कोर्ट के पास उनकी बाइक खराब हो गई। कोरोना लॉकडाउन होने के कारण इंदौर जाने के लिए कोई वाहन उस समय नहीं मिला तो मैं अपनी भाभी के साथ पैदल ही इंदौर की ओर चलने लगी। हम मंडलेश्वर बस स्टैंड के आगे पहुंचे ही थे कि हमें एक व्यक्ति बाइक से महेश्वर की ओर जाता नजर आया। इस पर मैंने उसे हाथ दिया तो उसने बाइक रोक दी। मैंने उसे कहा कि हमें धामनोद तक जाना है। छोड़ दोगे क्या… इस पर उसने हमें कहा कि बाइक पर बैठ जाओ। रास्ते में उसे पता चला कि हमें इंदौर जाना है तो बोला कि आप लोगों को इंदौर के लिए वाहन नहीं मिल पाएगा। मैं आप लोगों को इंदौर छोड़ दू क्या। इस पर हमने हामी भर दी। रास्ते में बातचीत में उसने अपना नाम मुकेश बताया। उसने हमें इंदौर स्थित हमारे घर पर लाकर छोड़ दिया।

27 अप्रैल को वह सुबह करीब 9 बजे मेरे घर आया और मुझसे मिला। उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। इस पर मैं उसकी बातों में आ गई और मैंने उसे शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद वह मेरे घर पर ही रुका और मेरी मर्जी के बिना उसने मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद वह मेरे घर पर ही रहने लगा। इस दौरान उसने कई बार मेरे साथ गलत काम किया। लॉकडाउन खुलने के बाद वह मुझे अपने साथ शादी करने का कहकर पीथमपुर लेकर गया। यहां एक कंपनी में काम करते हुए मेरे साथ कंपनी के कमरे में रहने लगा। यहां पर भी उसने मेरे साथ गलत काम किया, जिस कारण मैं गर्भवती हो गई। अभी मुझे दो महीने का गर्भ है।

मैंने कई बार उससे शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह कुछ दिन रुक जा कहते हुए टालता रहा। 15 मार्च की सुबह मैं अपने घर गई थी। शाम करीब 7 बजे वह मेरे घर आया और अपनी बाइक से मुझे लेकर उसके गांव मंडलेश्वर जाने के लिए निकला।

हम राजेन्द्र नगर पहुंचे ही थे कि मैंने फिर से शादी की बात निकाल दी, जिससे वह गुस्सा हो गया। उसने कहा कि मैं शादी नहीं करूंगा और मुझे राजेन्द्र नगर पर ही छोड़कर वहां से चला गया। मैंने उसे खूब तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद मैं मंडलेश्वर पहुंची, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। इस पर मैं थाने पहुंची और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। उसने कहा कि वह इंदौर में रहती है, इसलिए आगे की कार्रवाई इंदौर से ही की जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link