धरना प्रदर्शन: पानी के लिए निगम गेट पर लोगों ने दिया धरना, विरोध में फोड़े मटके

धरना प्रदर्शन: पानी के लिए निगम गेट पर लोगों ने दिया धरना, विरोध में फोड़े मटके


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • तुलसी इस्टेट कॉलोनी की महिलाओं ने कहा पानी के लिए जाना पड़ रहा दूर तक, आयुक्त के आश्वासन के बावजूद नहीं दिए नल कनेक्शन

पानी की समस्या को लेकर बुधवार सुबह तुलसी इस्टेट कॉलोनी के लोगों ने निगम के गेट पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने गेट के पास मटके फोड़कर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त से कई बार मिल चुके हैं। उन्होंने फरवरी तक नर्मदा योजना से कनेक्शन देने की बात कही थी लेकिन अभी तक हमें नल कनेक्शन नहीं मिल पाए। आठ दिन में समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों द्वारा निगम चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

धरने पर बैठीं महिलाओं को समझाइश देने के लिए मौके पर उपायुक्त दिनेश मिश्रा और सहायक यंत्री संजय शुक्ला पहुंचे लेकिन लोग आयुक्त से मिलने की बात पर अड़ गए। कुछ देर बाद आयुक्त हिमांशु भट्‌ट ने आकर लोगों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि हमने काम कराने के लिए टेंडर किया था लेकिन कोई ठेकेदार नहीं आया। फिर से टेंडर किए हैं। इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर आपको पानी मिलने लगेगा। आयुक्त के आश्वासन पर लोग मान गए।

लोगों ने कहा कि जब तक नल कनेक्शन नहीं हो रहा तब तक पांच टैंकर पानी कॉलोनी में रोज उपलब्ध कराए। आयुक्त ने इस पर सहमति दे दी। तुलसी इस्टेट महिला संघ समिति अध्यक्ष अंजू चौहान, सचिव खुशबू लाड़, उमा खंडेलवाल, आशाकुंवर मौर्य, आरती पालीवाल, वंदना बर्वे, राजबाला गौड़, वीणा तोमर, सुलभा लाड़, सीमा सोलंकी, दीपिका शुक्ला, अर्पिता राठौड़, मधुश्री मुजमेर, मीना सोलंकी, कल्याणी पाटिल, बस्कर देवी, अध्यक्ष देवेंद्रसिंह सोलंकी, ब्रजेश नेगी, संदीप सोलंकी सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे।

सुनवाई नहीं हुई, इसलिए दिया धरना – निगम गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान तुलसी इस्टेट कॉलोनी महिला मंडल अध्यक्ष अंजू चौहान ने कहा कि इससे पहले भी पानी की समस्या को लेकर बहुत आवेदन दे चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आयुक्त ने फरवरी तक नर्मदा लाइन से नल कनेक्शन का आश्वासन दिया था। इसके बाद गड्ढा खोदकर रख दिया। कोई काम नहीं हुआ। बच्चे उसमें गिर रहे हैं। पीने के लिए पानी लेने के लिए दूर तक जाना पड़ रहा है।

यह भी हुआ विरोध प्रदर्शन के दौरान

  • पानी की समस्या को लेकर आए तुलसी स्टेट के लोग पहले निगम परिसर में जमीन पर बैठ गए।
  • कुछ देर बैठने के बाद कोई अफसर नहीं आया तो आक्रोशित महिलाएं मुख्य गेट के बीच में जाकर बैठ गईं।
  • कुछ ही देर में उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाइश दी लेकिन वे नहीं मानी।
  • सहायक यंत्री संजय शुक्ला ने भी लोगों को समझाइश देने की कोशिश की।
  • इसके बाद आयुक्त ने धरना स्थल पहुंचकर लोगों से चर्चा की तब उनका आक्रोश कम हुआ।
  • नर्मदा योजना से कनेक्शन नहीं होने तक टैंकरों से पानी सप्लाई का आयुक्त ने आश्वासन दिया तब धरना खत्म किया।

नर्मदा की पाइप लाइन के लिए करेंगे टेंडर
^संबंधित क्षेत्र में नर्मदा की पाइप लाइन नहीं है। इसके लिए टेंडर करेंगे। एक महीने में संभवत: काम हो जाएगा।
हिमांशु भट्‌ट, आयुक्त नगर निगम

खबरें और भी हैं…



Source link