- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Municipal Corporation And Traffic Together To Prepare To Take Possession Of The Pavement … 12 Teams Of The Removal Will Be In The Ground
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यातायात विभाग द्वारा सडक किनारे गाडियों को हटाने की कार्यवाही
एक लंबे समय के बाद जहां एक और पिछले महीने कुछ औपचारिकता जरूर निभाई थी परंतु अब कहीं जाकर एक बार फिर से नगर निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर फुटपाथ से कब्ज़ा हटाने की तैयारी कर चुका है। इसके लिए निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के आदेश का इंतजार किया जा रहा है तो दूसरी ओर नगर निगम के रिमूवल की लगभग 12 टीम मैदान में रहकर उक्त कार्य करेगी।बताया जाता है कि एक बार फिर से शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए फुटपाथ और सड़क के कब्जे हटाने की कार्रवाई पुलिस के साथ भी की जाएगी । दरअसल शहर की अधिकांश सड़कों पर कब्जे हैं और फुटपाथ पर भी जगह खाली नहीं है। यहां तक कि एप्रोच सड़क पर वाहन पार्किंग बना दिया गया है जो पैदल जाना भी मुश्किल हो रहा है।
इसके साथ ही शहर के मुख्य बाजार राजवाड़ा, मल्हारगंज, एरोड्रम रोड से लेकर विजयनगर ,पलासिया, बड़ा गणपति, बाणगंगा, सपना संगीता, अन्नपूर्णा रोड, फूटी कोठी रोड आदि ऐसे इलाके हैं जहां पर अत्याधिक सड़कों पर ही कजेकब्जे करने के साथ-साथ फुटपाथ पर तो लोगों ने रेस्टोरेंट तक खोल दिए गए हैं। ऐसे नजारे आप कलेक्टर कार्यालय से कर्बला होते हुए महूनाका तक भी देख सकते हैं। इस तरह की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को कई बारशिकायतें भी हुई तो दूसरी ओर यातायात सुदृढ़ बनाने के लिए उक्त सारे प्रयास एक बार फिर से किए जा रहे हैं। अभी हाल ही में अधिकारियों का कहना है कि खासकर जवाहर मार्ग मल्हारगंज से लेकर खजूरी बाजार आड़ा बाजार हरसिद्धि क्षेत्र में भी व्यापारिक गतिविधियों के चलते सबसे अधिक परेशानी हो रही है। शहर के अन्य उत्पाद पर ही वाहन खड़े रखने के साथ-साथ भरोसा करने के कारण यातायात जाम रहता है। इसको लेकर अब ट्रैफिक पुलिस के साथ एक बार फिर कार्रवाई करने की तैयारी है।
अपर आयुक्कत देवेन्द्र सिंह का कहना है कि कमिश्नर का आदेश नहीं मिला है और आदेश मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के साथ इस तरह का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।