प्रेमी जोड़े ने थाने में खाया जहर: दोनों के परिवार वाले शादी के लिए नहीं थे राजी, पुलिस ने भी नहीं सुनी, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पहुंचे थाने

प्रेमी जोड़े ने थाने में खाया जहर: दोनों के परिवार वाले शादी के लिए नहीं थे राजी, पुलिस ने भी नहीं सुनी, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पहुंचे थाने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Relatives Of Both Were Against The Marriage, The Police Did Not Listen To The Matter, Reached The Police Station Holding Each Other’s Hand, Ate Poison

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

थाने में जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती प्रेमी गौरव श्रीवास।

  • घर से मैगी लेने जाने की कह कर निकली थी युवती

प्रेमी जोड़े ने थाने में ही जहर खा लिया। आनन-फानन में पुलिस ने दोनों अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। घटना गुरुवार दोपहर मुरार थाने की है। दोनों के माता-पिता रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। युगल प्रेमी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर थाने पहुंचे। यहां सुनवाई नहीं होने पर जहर खा लिया। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

JAH में भर्ती युवती को इलाज कराने के लिए स्ट्रेचर पर ले जाते हुए परिजन।

JAH में भर्ती युवती को इलाज कराने के लिए स्ट्रेचर पर ले जाते हुए परिजन।

मुरार थाना क्षेत्र के बंसीपुरा में रहने वाले गौरव श्रीवास का पड़ोस में रहने वाली रीना (बदला नाम) से बीते दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के घर वालों को इस बारे में पता नहीं था। दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे। दोनों शादी भी करना चाहते हैं, पर परिवार के लोगों को जब इसका पता लगा, तो वह इसके खिलाफ हो गए। दोनों परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। युवक के पिता ने भी लड़के का रिश्ता तय कर दिया था, लेकिन युवक ने रिश्ता तोड़ दिया।

इस पर दोनों ने घर से भागना उचित समझा। युवती घर से मैगी लेने के लिए निकली और युवक के साथ भाग आई। पहले वह महिला थाना पहुंचे। इसके बाद शादी के लिए कलेक्टोरेट भी गए। मदद नहीं मिली, तो वह मुरार थाने पहुंचे। यहां परिवार से सुरक्षा की मांग की। यहां भी आवेदन लेकर उनको चलता कर दिया गया।

सुनवाई नहीं होने पर थाने में खाया जहर

मुरार थाना में भी प्रेमी जोड़े को सुनवाई नहीं होने और शादी होने की संभावना कम नजर आई। उल्टा पुलिस उनके परिजन को थाने पर बुलाने लगी। इस पर दोनों ने थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया।यह देख वहां मौजूद अफसरों की सांसें फूल गईं। तत्काल पुलिस के वाहन से दोनों को जेएएच पहुंचाया गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

दोनों के बयान लिए हैं

मुरार थाना में पदस्थ एसआई जयकिशन कुमार ने बताया, युवक- युवती ने आवेदन दिया था। जिस पर दोनों के परिजन को सूचित किया गया था। इसी बात से वह नाराज हो गए। उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को भर्ती कराया गया है। बयान लिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link