बघीरा ने बढ़ाई पेंच में बहार: ब्लैक पैंथर से गुलजार हुआ पेंच नेशनल पार्क, चार से पांच गुना बढ़ी सैलानियों की संख्या

बघीरा ने बढ़ाई पेंच में बहार: ब्लैक पैंथर से गुलजार हुआ पेंच नेशनल पार्क, चार से पांच गुना बढ़ी सैलानियों की संख्या



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनी2 मिनट पहले

नेशनल पार्क में काले रंग के तेंदुए को आसानी से विचरण करते हुए देखा जा सकता है

  • इस ब्लैक पैंथर की वजह पांच से छह गुना ज्यादा सैलानी पार्क आ रहे हैं।
  • अक्टूबर से दिसंबर माह के बीच पेंच पार्क में अच्छी खासी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।

यूं तो सिवनी का प्रियदर्शनी पेंच नेशनल पार्क बाघों की संख्या और कॉलरवाली बाघिन को लेकर आकर्षण का केंद्र है लेकिन अब प्रियदर्शनी पेंच नेशनल पार्क काला तेंदुआ जो कि ‘बघीरा’ के नाम से भी जाना जाता है इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है l पार्क में विशेष तौर पर सैलानी ब्लैक पैंथर को ही देखने के लिए पहुंच रहे हैं और अब यह बगीरा आसानी से भी देखा जा सकता है l नेशनल पार्क में काले रंग का तेंदुआ सामान्य तेंदुए के साथ भी आसानी से विचरण करते हुए मिल जाता है l

पार्क में कई सैलानी जंगल बुक के किरदार बघीरा को पेड़ पर भी देख अचंभित रह गए l बघीरा एक विलुप्त जानवर है जो कि पूरे भारत में अब तक कहीं नहीं देखा गया है, इसका वर्णन रुल्यर्द किपलिंग की बुक ‘द जंगल बुक’ में है l बघीरा की वजह से नेशनल पार्क में सैलानियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है l दरअसल मई 2020 में तेंदुए का काले रंग का शावक देखा गया था, तब उसकी उम्र लगभग 2 महीने रही होगी। मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया था, इनमें से एक काले रंग का शावक था ।

काला बघीरा ‘ब्लेक पैंथर’ के पीछे वैज्ञानिक तथ्य

पेंच डायरेक्टर विक्रम परिहार का कहना है कि काले रंग के बघीरा को लोग भले ही दुर्लभ मान रहे हो, लेकिन तेंदुए के इस शावक में मेलानिन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से इसका रंग काला हो गया है इसी काले रंग की वजह से यह सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर विक्रम परिहार ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क में 2020 में बाघों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। इसमें बाघों की संख्या 30 है और बाघिन की संख्या 34 है वहीं शावकों की संख्या 23 है

पेंच नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए है यह व्यवस्था

पेंच नेशनल पार्क में कुल 7 गेट से सलानियों की एंट्री हो रही है। ब्लैक पैंथर “काला बघीरा” के दीदार पार्क के बेलिया गेट के बफर जोन क्षेत्र से होते है। पार्क में प्रवेश के लिए सैलानियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन 1500 रूपये का टिकट बुक करना पड़ता है। जंगल सफारी के लिए सैलानियों को 2500 रुपये जिप्सी के लिए देना होता है। नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए प्रशिक्षित गाइड भी उपलब्ध है। वहीं पेंच पार्क के लगभग सभी गेट के आसपास निजी होटल सहित सरकारी विश्राम गृह हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link