बत्ती गुल: आज 22 काॅलाेनियाें में 6 घंटे तक बिजली कटाैती

बत्ती गुल: आज 22 काॅलाेनियाें में 6 घंटे तक बिजली कटाैती


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजी कंपनी के अमले द्वारा गुरुवार काे काेलार, नए एवं पुराने शहर में कई जगह मेंटेनेंस के लिए शट डाउन लिया जाएगा। इस वजह से इन क्षेत्राें की 22 काॅलाेनियाें में 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं हाेगी। सुबह 10 से दाेपहर 2 बजे तक काेलार के सर्वधर्म सी सेक्टर, कावेरी टाउन, जेके टाउन में बिजली सप्लाई नहीं हाेगी।

सुबह 10 से दाेपहर 3 बजे तक हाेशंगाबाद राेड क्षेत्र के दानिश नगर, ज्याेति नगर, सागर राॅयल विलास, दीपक नगर, फॉरच्यून कस्तूरी, संगरीला, निखिल बंगलाे, निरुपम राॅयल पाम ड्यूप्लेक्स, सागर ईडन गार्डन मल्टी, निरुपम राॅयल पाम मल्टी में बिजली कटाैती रहेगी। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लक्ष्मी नगर, कल्पना नगर, राेहितास नगर फेस-3, इंदिरा नगर, पुतली घर, स्ट्रीट ग्रीन, ग्लाेबस सिटी, चूना भट्टी, चाणक्यपुरी में बिजली सप्लाई नहीं हाे सकेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link