बढ़ रहा संक्रमण, घट रही रिकवरी रेट: जिले में 360 दिन पुरानी बीमारी फिर डराने लगी, 17 दिन में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 603 पहुंची

बढ़ रहा संक्रमण, घट रही रिकवरी रेट: जिले में 360 दिन पुरानी बीमारी फिर डराने लगी, 17 दिन में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 603 पहुंची


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The 360 day old Disease Started To Scare Again In The District, In 17 Days, The Number Of New Corona Infected Reached 603.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राफिक्स से समझें जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार।

  • प्रदेश में सबसे पहले कोरोना का संक्रमण 19 मार्च 2020 को जबलपुर में सामने आया था
  • चार महीने पहले की स्थित में पहुंच रहा जिला, नवंबर में डेढ़ हजार के लगभग नए मामले सामने आए थे

कोरोना की सूई लगभग 360 डिग्री तक घूम चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद लोगों को उम्मीद थी कि शायद उनकी जिंदगी का पहिया पहले वाले ढर्रे पर लौट आए। फरवरी के नतीजे उत्साहजनक भी थे, लेकिन अचानक एक बार फिर कोरोना का कहर दिखने लगा है। जिले की तस्वीर चार महीने वाली स्थित में पहुंच गई है। तब नवंबर 2020 में 1486 के लगभग नए केस आए थे। वर्तमान संक्रमण की दर यही बरकरार रही तो हम नवंबर से भी बुरी हालत में होंगे।

जानकारी के अनुसार कोरोना का प्रदेश में सबसे पहला मामला 19 मार्च को जबलपुर में ही आया था। तब चार लोग संक्रमित हुए थे। इसमें तीन एक ही अग्रवाल परिवार के और एक युवक पचपेढ़ी का रहने वाला संक्रमित हुआ था। कोरोना का सबसे भयावह रूप अगस्त से दिखा। सितंबर 2020 सबसे हाई रहा। अब एक बार फिर संक्रमण की दर बढ़ी है।

17 दिनों में 603 नए संक्रमित सामने आ चुके

जिले में पिछले 17 दिनों में 603 नए संक्रमित सामने आ चुके हैं। तस्वीर इस कारण डराने वाली है कि पिछले कुछ दिनों से नए संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मार्च के पहले 6 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 124 थी। अगले छह दिन में ये संख्या 194 पहुंच गई। वहीं महज पांच दिन में नए संक्रमितों की संख्या 285 पहुंच गई।

कोरोना का ये रफ्तार मुश्किल खड़ी करने के लिए काफी है। कोरोना के खतरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाख सतर्कता के बावजूद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा संक्रमित हो गए। वहीं अब तक तीन डॉक्टर ऐसे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जो कोरोना से बचाव का डबल डोज वैक्सीन तक लगा चुके हैं।
जिले में कोरोना के खतरे को ऐसे समझें
जिले में 114 दिन पहले 21 नवंबर को कोरोना के 77 मरीज एक हजार 651 सैंपल की रिपोर्ट में सामने आए थे। पर 16 मार्च को 1200 सैंपल में 72 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे पता चलता है कि जिले में कोरोना की पाजिटिविटी दर बढ़ गई है। 21 नवंबर को कोरोना की पाजिटिविटी दर जिले में 4.66 % थी। 16 मार्च को बढ़कर 6.74 % पहुंच गई।
संक्रमण बढ़ा तो घटा दिए सेम्पल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन का खेल भी सामने आने लगा है। सोमवार को 1200 सेम्पल लिए थे। मंगलवार को रिपोर्ट आई तो 72 संक्रमित मिल गए। इसके चलते मंगलवार को 1067 का ही सेम्पल जांच के लिए भेजा। बुधवार को इसकी रिपोर्ट आई तो 65 नए संक्रमित सामने आए। वहीं 33 डिस्चार्ज किए गए।

अब तक 16 हजार 660 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या 17 हजार 251 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। कोरोना के एक्टिव केस 339 हो गए हैं। बुधवार को भी 1202 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ये प्रयास शुरू किए गए

  • 17 मार्च की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश।
  • महाराष्ट्र से आने वालों को एक सप्ताह तक होम क्वारंटीन रहना होगा।
  • लक्षण दिखाई देने पर उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र जाकर कोविड टेस्ट कराना होगा।
  • जबलपुर शहर और आसपास के समस्त स्थलों पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
  • पुलिस ऐसें लोगों से धारा 188 के तहत कार्यवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त कर सकती है।
  • प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अमले द्वारा निरंतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
  • नगर निगम के वाहनों द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से शहर में नागरिकों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक करें।
  • पुलिस द्वारा चौराहे पर लाउडस्पीकर से और रोको-टोको अभियान में ग्राम कोटवारों को डुगडुगी पिटवा कर जागरुक करना होगा।
  • होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों पर रखें नजर
  • पॉजिटिव मरीजों के घरों में लगाएं स्टीकर

नियमों का उल्लंघन करने पर करायें एफआईआर
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। एसडीएम, तहसीलदार तथा पूर्व में गठित की गई रेपिड रिस्पांस टीमों के प्रमुखों की मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी के ऑडिटोरियम में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बैठक ली। कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने और होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों पर कंट्रोल रूम से नजर रखने का निर्णय लिया गया। होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वाले संक्रमित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link