भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler लॉन्च! 10 लाख रुपये कम हुई कीमत, जानें नई कीमत और फीचर्स?

भारत में मेड इन इंडिया Jeep Wrangler लॉन्च! 10 लाख रुपये कम हुई कीमत, जानें नई कीमत और फीचर्स?


नई दिल्ली. अपने फ रोडर्स के लिए सबसे ज्यादा जानी जाने वाली जीप इंडिया (Jeep India) ने लोकली एसेंबल प्रीमियम जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) को लॉन्च किया हैं. रैंगलर उन चार मॉडलों का हिस्सा है, जिसके बारे में कंपनी ने जनवरी में कहा था कि अब वह भारत में ही एसेंबल करना शुरू करेगी. इस मकसद को पूरा करने के लिए फ़िएट ने अपने रंजनगांव फैक्ट्री में 450 मिलियन डॉलर से अधिक इन्वेस्ट कर चुकी है. यह प्रीमियम एसयूवी देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 53.9 लाख रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है, जो कि पहले के इंपोर्टेड वर्जन की तुलना में लगभग 10 लाख रुपये कम है.

जानें, इंजन के बारे में
SUV के दोनों वेरिएंट भारत स्टेज VI कॉम्पलिएंट 2.0-लीटर, इन-लाइन 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन द्वारा पावर्ड हैं जो अधिकतम 268 हॉर्सपावर और 400 Nm का टार्क पैदा करता है और यह दमदार इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं. जीप इंडिया का मेड इन इंडिया रैंगलर दो वेरिएंट, अनलिमिटेड और रुबिकॉन, मार्केट में अवेलेबल होगा. इनकी कीमतें क्रमशः 53.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 57.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं.

ये भी पढ़ें- Kalyan Jewellers IPO: पैसे लगाने का आज आखिरी मौका! पहले दिन 44% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, चेक करें डिटेल्स..मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

यदि फीचर्स की बात करे तो रैंगलर, लैदर सीट्स, सॉफ्ट टच लेदर-फिनिश डैशबोर्ड, U-कनेक्ट इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टॉप / स्टार्ट, डुअल-ज़ोन एयर-कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक क्लैंप्स, फ्रंट LED फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल, फुल्ल-फ़्रेम रिमूवेबल डोर, थ्री- पीस मॉड्यूलर हार्डटॉप और फ़ोल्ड-फ्लैट विंडशील्ड, जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं.

कंपनी 120 से अधिक रेंजर एक्सेसरीज़ और वैल्यू पैक का ऑफर भी दे रही है, जिसे ग्राहक डीलरशिप पर ऑर्डर कर सकते हैं. ग्राहक कंपनी डीलरशिप से एक्सप्लोरर पैक, नाइट अल्ट्रा विजन पैक, स्पोर्ट्स पैक और अन्य एसेंशियल पैक खरीद सकते हैं.

जीप इंडिया के मैनिजिंग डाइरेक्टर पार्थ दत्ता ने कहा, “भारतीय ग्राहकों ने हमेशा लीजेंडरी जीप रैंगलर को पसंद किया है, और मुझे खुशी है कि आज हम इसे भारतीय ग्राहकों को उपलब्ध कराने में सक्षम हैं. हमने देश भर में स्थानीय रूप से असेंबल किए गए रैंगलर के सेल एंड सर्विस के लिए अपने सेलिंग पॉइंट्स बढ़ा दिए हैं”.





Source link