भूमाफिया पर कार्रवाई: बिना डायवर्सन, रजिस्ट्रेशन कॉलोनी की जा रही थी डेवलप, दुकानें भी बना दी, प्रशासन ने जमीन मुक्त कराई

भूमाफिया पर कार्रवाई: बिना डायवर्सन, रजिस्ट्रेशन कॉलोनी की जा रही थी डेवलप, दुकानें भी बना दी, प्रशासन ने जमीन मुक्त कराई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Without Diversion, Registration Was Made, Shops Were Also Being Developed, The Administration Freed The Land

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम सेवनिया – ओमकारा और देहरी कलां में करोड़ों की सरकारी जमीन से हटाया अवैध कब्जा हटाया

भोपाल में हुजूर तहसील और कोलार तहसील में भूमि पर अलग-अलग लोगों ने बिना डायवर्सन, रेरा रजिस्ट्रेशन और टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग की बिना अनुमति के दुकाने निर्माण कर दी थी। वहीं, दूसरी जगह कॉलोनी डेवलपप की जा रही थी। जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम अमले ने पुलिस के सहयोग से अवैध कालोनी को हटाया।

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर गुरूवार को अवैध निर्माण को हटाकर शासकीय भूमि मुक्त करने एवं अवैध दुकानों को हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल की संयुक्त टीम ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। हुजूर तहसील की शासकीय भूमि पर विकास कुशवाह पिता शिवनाथ कुशवाह ने अवैध रूप से 5 व्यावसायिक दुकाने का निर्माण किया था। 5400 वर्गफुट क्षेत्रफल के कब्जे की भूमि का मूल्य 50 लाख रुपए, खूबचंद कुशवाह पिता कनछेदी कुशवाह के अवैध रूप से 4 व्यावसायिक दुकाने निर्माण कर 1000 वर्गफुट जमीन पर कब्जा कर लिया था। कब्जा की जमीन का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए था। इन दोनों नो ही बगैर किसी भी सक्षम अनुमति के शासकीय भूमि पर व्यवसायिक दुकानों का निर्माण किया गया था। एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस विभाग एवं नगर निगम भोपाल ने कार्रवाई कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

कोलार में 11 करोड़ की

कोलार तहसील में ग्राम देहरी कला में शिव रियलिटी प्रोपराइटर मीनाक्षी नंदवानी की डेवलप की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करते हुए कॉलोनी की रोड एवं दीवारों को भी नष्ट किया गया। उक्त कॉलोनी का जिसका कुल रकवा 1.23 हेक्टयर है। उक्त कॉलोनी भूस्वामी रऊफ खान पिता लतीफ खान के साथ मिलकर कालोनी विकसित की जा रही थी। सरकारी जमीन से भी रास्ते एवं दीवार को हटाया गया उक्त भूमि का बाजार मूल्य 11 करोड़ रुपये है।

खबरें और भी हैं…



Source link