- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Main Market Was Closed Till 10 Pm, People Roamed Without Masks On The Station Road, The Police Gave Instructions
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
जिले में बाजार तो बंद हो गया, लेकिन इक्का-दुक्का गाड़ियां दिखीं।
रतलाम का नाम भी प्रदेश के टॉप टेन में शामिल हो गया है। यहां कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। महाराष्ट्र से लगा होने के कारण यहां भी गृह विभाग ने बाजारों को रात 10 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर आदेश के पहले दिन बुधवार रात 10 बजे तक प्रशासन ने बाजार बंद करा दिए। रात करीब 10:30 बजे स्टेशन रोड पर सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी थी। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को हिदायत भी दी। वहीं, कई वाहन चालक बिना मास्क भी घूमते नजर आए।
दवा, दूध और किराना जैसी जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद किए गए। यहां मास्क को लेकर भी सख्ती नजर आई। बिना मास्क के पकड़े जाने पर 200 रुपए का स्पॉट फाइन भी लगाया गया। यही नहीं, बिना मास्क पेट्रोल नहीं देने के आदेश भी प्रशासन ने जारी किए हैं। जिले में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हजार 600 के पार पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 175 है, जबकि 84 मरीजों की मौत हुई है।
प्रशासन की कोशिश है, बेवजह आवाजाही को रोका जाए, जिसमे जनता की सहभागिता भी जरूरी है।