Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेल प्रशासन ने तिरुपति-जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक सुपर फास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, वर्तमान में चलाई जा रहीं 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अवधि बढ़ा दी है। ट्रेन (02277/02278) तिरुपति-जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 अप्रैल से अगली सूचना तक किया जाएगा।
(02277) तिरुपति-जम्मूतवी हमसफर स्पेशल 6 अप्रैल से प्रति मंगलवार तिरुपति स्टेशन से रात 9:10 बजे रवाना होकर अगली रात 11 बजे आएगी। इसी तरह (02278) जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर स्पेशल 9 अप्रैल से प्रति शुक्रवार जम्मूतवी स्टेशन से सुबह 7:20 बजे रवाना होगी और देर रात 2:40 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।