- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Former Minister Singh Said In The Demonstration SP Caught Rahul Gandhi’s Hand, If You Dare, Also Catch The Owners Of The Sand Company
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह।
- जनसंघर्ष मंच ने किया मेहगांव एसडीओपी कार्यालय का घेराव
पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भिंड एसपी की एक फोटो बहुत वायरल हुई थी, जिसमें वे राहुल गांधी (तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष) का हाथ पकड़े हुए थे। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वे पावर मेक कंपनी के मालिकों को पकड़कर दिखाएं। इस दौरान उन्होंने मेहगांव एसडीओपी को पावर मेक कंपनी के मालिकों को भादंवि की धारा 120 बी के तहत आरोपी बनाने के लिए ज्ञापन दिया। दरअसल 4 मार्च को मेहगांव निवासी रॉकी गुर्जर की गोरम पर रेत के विवाद में हत्या हो गई थी। इस मामले में अमायन पुलिस ने रेत उत्खनन का जिले में ठेका लिए कंपनी के एक स्थाई कर्मचारी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। लेकिन पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह की मांग है कि इस मामले में कंपनी के मालिकों को भी आरोपी बनाया जाए। इसी के तहत बुधवार को जन संघर्ष के बैनर से पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग ग्वालियर रोड स्थित शारदा टॉकीज पर एकत्रित हुए। जहां से बाइक और कार से रैली के रूप में मेहगांव पहुंचे।
मेहगांव एसडीओपी कार्यालय के बाहर एक सभा को संबोधित करते हुए चौधरी राकेश सिंह ने पावर मेक कंपनी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी कलेक्टर, एसपी को बोला है कि कंपनी की मदद करना है। इस मौके पर रामौतार चौधरी, राकेश यादव बल्लू, राहुल कुशवाह, शैलू दशरथ गुर्जर, नईम खान, अशोक जैन मौजूद थे।