मध्य प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आईटीआई गोद लेने की अपील की है.
मध्य प्रदेश की तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया. इन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हो सकता है वे आगे जाकर मंत्री न रहें. इसलिए वे चाहती हैं कि सभी कुलपति किसी न किसी ITI को गोद ले.
- Last Updated:
March 18, 2021, 10:45 AM IST
क्या था आयोजन ?
भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से राजधानी भोपाल में 3 दिन के सार्थक एडु विज़न 2021 का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने किया था. इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के कुलपति और जाने-माने शिक्षाविद भी शामिल हुए थे. 3 दिन तक चले इस आयोजन में नई शिक्षा नीति से लेकर शिक्षा में भारतीय संस्कृति के साथ आगे कैसे बढ़ा जाए इस विषय पर मंथन किया गया.
संकल्प हुए पारिततीन दिन तक चले कार्यक्रम में कई संकल्प पारित किए गए. इसके तहत शिक्षा के सार्थक दर्शन को साकार करने के लिए समग्र एकात्म तथा व्यवहारिक उपायों का अन्वेषण किया जाना और संसाधनों के समुचित प्रयोग समायोजन और सृजनात्मक संकलन द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर प्रदेश महानगर नगर ग्राम बनाने के लिए स्वाबलंबी शैक्षिक संस्थान का आदर्श पेश किया जाएगा. गुरुकुल शिक्षा पद्धति के वैज्ञानिक तत्वों को वर्तमान शिक्षा में समाहित करने के लिए अनुसंधान अध्ययन और लेखन किया जाएगा. शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी हैं इस दृष्टि से मूल्यों पर आधारित शिक्षा को शिक्षा में समाहित करेंगे.