Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायल रमेश।
- कर्रापुर के पास जंगल की घटना, घिसटते हुए सड़क तक पहुंचा घायल, गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती
शादी कराने का झांसा देकर जंगल में ले जाकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूट की वारदात गुरुवार को सामने आई है। मारपीट में घायल जैसे-तैसे जंगल से घिसटते हुए सड़क पर आया और वहां से बस में बैठ गढ़ाकोटा पहुंचा। गढ़ाकोटा अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। सूचना के अनुसार रमेश लड़िया (50) निवासी कुमेरिया को ग्राम के ही हरिकुमार और बाबू ने दूसरी शादी करवाने का झांसा दिया। उन्होंने कहा घर में रखे गहने व नकद रुपए लेकर साथ चलो। ग्राम तिनसुआ में रिश्तेदार की लड़की है, उससे शादी करा देंगे।
शादी के झांसे में आकर रमेश गहने व रुपए लेकर उनके साथ चला गया। इसी दौरान बदमाश रमेश को कर्रापुर के जंगल में लेकर पहुंचे। यहां रमेश के साथ मारपीट की और गहने व रुपए छीनकर भाग गए। मारपीट में रमेश गंभीर घायल हुआ है। घटना के बाद घायल जंगल में घिसटते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचा। सड़क पर खड़े लोगों ने घायल को बस में बैठाया। बस से घायल गुरुवार दोपहर गढाकोटा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा।
सिर में गंभीर चोट, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
घटनाक्रम सामने आते ही गढ़ाकोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के बयान लिए। शिकायत पर पुलिस लूटपाट करने वालों की तलाश कर रही है। घायल रमेश ने बताया दूसरी शादी कराने की बात कहकर हरिकुमार और बाबू तिनसुआ लेकर जा रहे थे, तभी कर्रापुर के जंगल में उन्होंने मारपीट कर मंगलसूत्र, पायजेब, करधनी व नकद दस हजार रुपए लेकर भाग गए। मामले में फरियादी ने थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।