- Hindi News
- Sports
- ISSF Shooting World Cup 2021 India Update; Pakistan US UAE Among 53 Countries Shooters
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुक्रवार से ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इसमें 53 देशों के 297 शूटर भाग लेंगे। अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली पहुंच भी गए हैं। हालांकि जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं होंगे। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे। 2019 में दिल्ली में हुए पिछले ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिला था। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना के बीच हो रहे ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में शूटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की एंट्री पर रोक है।
भारत के 57 शूटर ले रहे हैं भाग
ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में भारत के 57 शूटर भाग ले रहे हैं। इसमें ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले 15 शूटर भी शामिल हैं। भारतीय टीम में मनु भाकर, सौरभ चौधरी, संजीव राजूपत समेत देश के टॉप शूटर्स को टीम में जगह दी गई है। इनको ओलिंपिक से पहले अपनी तैयारी को परखने का अच्छा मौका मिला है। टीम में शामिल सीनियर शूटर तेजस्विनी सावंत और संजीव राजपूत ने कहा कि भारतीय शूटरों की तैयारी अच्छी है। टीम में शामिल शूटरों को लॉकडाउन में अपने को जानने का मौका मिला। लॉकडाउन के दौरान भी फेडरेशन के कोच शूटरों के संपर्क में रहे और फिजिकल फिटनेस को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं फेडरेशन ने साई के साथ मिलकर बायो-बबल में शूटरों के लिए कैंप का आयोजन किया। जिससे शूटरों को अपनी परफॉर्मेंस बरकरार रखने में मदद मिली।
ओलिंपिक में 19 मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे भारतीय शूटर
भारत को टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा उम्मीद निशानेबाजों से है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार देश के 15 शूटर्स ने कोटा हासिल किया है। चीन के बाद भारत एशिया में सबसे ज्यादा कोटा हासिल करने वाला देश है। चीन के पास 25 कोटा है। भारत की ओर से महिला 10 मी. पिस्टल में मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल, 25 मी. पिस्टल में चिंकी यादव और राही सरनोबत, पुरुष 10 मी. पिस्टल में सौरव चौधरी और अभिषेक वर्मा ने कोटा हासिल किया।
वहीं, पुरुष 10 मी. राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार, महिला 10 मी. राइफल में अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल, राइफल थ्री पोजीशन में संजीव राजपूत, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और तेजस्विनी सावंत, स्कीट में मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा ने कोटा हासिल किया है। इनके अलावा पिस्टल और राइफल के मिक्स्ड इवेंट में भारत की 2-2 टीमों को एंट्री मिलेगी। ऐसे में भारत के शूटर 19 मेडल के लिए ओलिंपिक में दावेदारी पेश करेंगे।
अनीश भनवाल रैंकिंग सुधार कर हासिल कर सकते हैं कोटा
भारत के पास ISSF वर्ल्डकप में बेहतर प्रदर्शन कर एक अतिरिक्त कोटा हासिल करने का भी मौका है। 25 मीटर रैपिड फायर में अनीश भनवाल वर्ल्ड कप में मेडल जीतकर अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं। साथ ही ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर सकते हैं। भनवाल की रैंकिंग 12 है। उनसे आगे रैंकिंग में शामिल शूटर कोटा हासिल कर चुके हैं। ऐसे में अगर वे अच्छा स्कोर कर अपनी रैंकिंग में सुधार करते हैं, तो रैंकिंग के हिसाब से देश को एक और ओलिंपिक कोटा मिल सकता है।