संदिग्ध हालत में युवक की मौत: नशे में धुत होकर झगड़े जीजा-साले, पुलिस के सामने राजीनामा भी हुआ, दूसरे दिन मृत मिला साला

संदिग्ध हालत में युवक की मौत: नशे में धुत होकर झगड़े जीजा-साले, पुलिस के सामने राजीनामा भी हुआ, दूसरे दिन मृत मिला साला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Brother in law Quarrels With Drunkenness, Plea Agreement In Front Of Police, Brother in law Found Dead The Next Day

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देहात थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में युवक की मौत हो गई।

देहात थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जांच में पता चला कि युवक और उसके जीजा के बीच बुधवार देर रात नशे में धुत होकर विवाद हुआ था। दोनों में मारपीट भी हुई थी। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, जहां राजीनामा हो गया। इसके बाद दोनों घर चले गए। सुबह साला मृत हालत में मिला।

देहात थाना क्षेत्र स्थित दशरथ (32) पुत्र सीताराम जाटव रात 9 बजे नरेंद्र पुत्र पन्नालाल जाटव निवासी सिरसाई का पुरा के बीच विवाद हो गया। नरेंद्र और दशरथ आपस में जीजा-साले हैं। बात मारपीट तक पहुंची। चोट आने के कारण दशरथ गिर गया। इसके बाद पत्नी आरती ने संभाल कर उसे लिटा दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। यहां दोनों के बीच सुलह हो गई। इसके बाद दशरथ घर जाकर सो गया।

सुबह जब पत्नी जगाने पहुंची, तो वह मृत पड़ा था। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह का कहना है, आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link