पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है.
मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police)कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के नाम हो रहे फर्जीवाड़े का शिकार बनी है. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है.
भोपाल. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े का शिकार अब मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) बनी है. इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को पत्र भी लिखा है. जबकि पत्र में बताया गया है कि इस तरीके के फर्जीवाड़े में सतर्कता बरतें और अपनी पर्सनल जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर न करें. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि पुलिसकर्मी किसी भी फर्जी नम्बर से आने वाले लिंक पर वेरिफिकेशन न करें. रीवा में एक पुलिसकर्मी के फर्जीवाड़े का शिकार होने का मामला सामने आया है.