CSK में रैना की भूमिका महत्वपूर्ण: पूर्व विकेटकीपर पार्थिव बोले- धोनी के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं था, पर इस बार करेंगे जोरदार वापसी

CSK में रैना की भूमिका महत्वपूर्ण: पूर्व विकेटकीपर पार्थिव बोले- धोनी के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं था, पर इस बार करेंगे जोरदार वापसी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Parthiv Patel Said Raina Holds The Key In CSK’s Revival, Dhoni And Ruturaj Role Also Important

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुरेश रैना IPL का पिछला सीजन नहीं खेले थे। इस बार उनके आने से धोनी की टीम CSK मजबूत हुई है। (फाइल फोटो)

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स भी खिताब की प्रबल दावेदार होगी। उन्होंने कहा कि CSK में सुरेश रैना को रोल अहम रहने वाला है। पिछली बार उनकी गैरमौजूदगी में टीम कुछ खास नहीं कर सकी थी। पार्थिव ने कहा कि भले ही CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा हो। पर इस साल वे जरूर वापसी करेंगे।

रैना निजी कारणों से IPL का पिछला सीजन नहीं खेले
रैना IPL के 13वें सीजन में निजी कारणों से नहीं खेले थे। पिछले सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। तीन बार की चैंपियन टीम IPL इतिहास में पहली बार नॉकआउट में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी।

ऋतुराज और रैना की मौजूदगी में CSK की टीम मजबूत
पार्थिव ने कहा, ‘पिछले साल चेन्नई अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी थी। इसके बाद सभी ने देखा कि टूर्नामेंट के अंत में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। अब टीम में रैना के आने से उसका बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। हमने देखा है कि रैना ने IPL में किस तरह अपना जल्वा बिखेरा है।’

ऋतुराज ने IPL के 13वें सीजन में 6 मैचों में 204 रन बनाए
ऋतुराज कोरोना संक्रमित होने की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि, टूर्नामेंट के अंत में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और CSK के आखिरी तीन मैच में उन्होंने तीन फिफ्टी लगाई। ऋतुराज ने 6 मैचों में 204 रन बनाए थे।

धोनी का बल्ला ज्यादा समय तक खामोश नहीं बैठेगा
पार्थिव ने कहा, ‘रैना के वापस आने से टीम मजबूत होगी। ऋतुराज भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और धोनी का बल्ला ज्यादा समय तक खामोश नहीं बैठेगा। यह एक ऐसी टीम है जिसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। वे जानते हैं कि अगर ये पहला या दूसरा मुकाबला जीत जाते हैं तो टीम में भरोसा बढ़ेगा। चेन्नई को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा।’

खबरें और भी हैं…



Source link