गनीमत ये रही कि पान की दुकान पर भी ग्राहक नहीं खड़े थे,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था,
Dewas.बस चालक (Driver) का कहना है बस के ब्रेक चैक करके यहां तक लाया था. लेकिन अचानक ब्रेक फेल होने से मैं भी घबरा गया और एक पल के लिए कुछ समझ नहीं आया.
देवास के महात्मा गांधी बस स्टैंड पर एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गये.जानकारी के अनुसार ये बस छाबड़ा बस सर्विस की थी. बस क्रमांक MH15AK0866 देवास बस स्टैंड से देवास, देपालपुर, शिप्रा से ग्रामीण क्षेत्र और धार की ओर चलती है.रोज की तरह जब ड्राइवर बस स्टैंड पर अपनी बस लगाने पहुंचा.वो बस स्टैंड पर बस उतार कर ला रहा था.उसने बस को स्टैंड के फ्लोर पर उतारने की जगह उसे साइड में लगाने के लिए ब्रेक लगाए तो ब्रेक ही न लगे.बस का ब्रेक फेल हो गया था.ड्राइवर घबरा गया.वो बस को जैसे-तैसे रोकने की कोशिश करने लगा.बस खाली थी लेकिन स्टैंड और वहां बनी दर्जनों दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग थे.
अटक गयी सांस
बस हिचकोले खाती और इधर-उधर होते हुए लहराने लगी.बस स्टैंड और आस-पास दुकानों पर खड़े लोग ये देखकर घबरा गए.एकदम अफरा-तफरी सी मच गयी.लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और स्टेयरिंग पास बने शौचालय की तरफ मोड़ दी और बस उससे टकराती हुई पान की दुकान की बाउंड्री से टकराकर बस रुक गई.ड्राइवर की सूझ-बूझ
बस चालक का कहना है बस के ब्रेक चैक करके यहां तक लाया था. लेकिन अचानक ब्रेक फेल होने से मैं भी घबरा गया और एक पल के लिए कुछ समझ नहीं आया.लेकिन तभी अक्ल चली और बस को पान की दुकान के नजदीक की दीवार में जाकर अड़ा दिया. यदि बस का ब्रेक स्टैंड में फैल ना होकर सड़क पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
मजमा लगा
ये देखकर बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी.पहले तो लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने इधर-उधर दुबक गए लेकिन जब बस रुक गयी तो भीड़ इकट्ठा हो गयी.लोगों का कहना है ड्राइवर ने बस को संभाल लिया, नहीं तो बस स्टैंड पर बैठे लोग इसकी चपेट में आ जाते. ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा होते होते बचा. बस के ब्रेक ठीक कर उसे फिटनेस के लिए भेज दिया गया है.