IND VS ENG: टीम इंडिया में शामिल हुए टी नटराजन, फिटनेस टेस्ट किया पास

IND VS ENG: टीम इंडिया में शामिल हुए टी नटराजन, फिटनेस टेस्ट किया पास


भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, नटराजन ने यो यो टेस्ट और दो किमी दौड़ सहित सभी अनिवार्य परीक्षण पास कर लिये थे. वह कुछ दिन पहले अहमदाबाद पहुंच गया था लेकिन जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं होने के कारण उसे कुछ दिन तक पृथकवास पर रहना पड़ा था. (साभार-एपी)





Source link