IND VS ENG: चौथे टी20 में रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर लगाया छक्का (फोटो-AFP)
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 12 रन पर आउट हुए, जोफ्रा आर्चर ने लिया विकेट
पहली ही गेंद पर छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा भारत के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. हालांकि रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. रोहित शर्मा 12 गेंदों में 12 रन ही बना सके. रोहित शर्मा को जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक आउट किया.
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
चौथे टी20 मैच में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. केएल राहुल लगातार चौथे मैच में फ्लॉप पर रहे. राहुल 17 गेंदों पर सिर्फ 14 रन ही बना सके, उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी बेहद खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवाया. विराट कोहली लेग स्पिनर आदिल रशीद का शिकार हुए. सीरीज में दूसरी बार रशीद ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. कोहली 5 गेंदों पर 1 ही रन बना सके.