नई दिल्ली. कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है और ये कहावत साबित हुई है सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के डेब्यू मैच में, जिन्होंने अपने करियर की पहली पारी में ही अर्धशतक जड़ दिया. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव को मौका दिया और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाते हुए सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया.