- Hindi News
- Local
- Mp
- Mini Trucks Overturned With Hailas, 5 Killed, 30 Injured; The Treatment Was Not Received At The Health Center, Sent To The Medical College By Pickup
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंडला9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारात मंडला के देवडोंगरी गांव से शंकरगंज के चन्देहरा गांव गई थी। लौटते समय हुआ हादसा।
- नारायणगंज स्वास्थ केंद्र में नहीं थी इलाज की समुचित व्यवस्था
MP के मंडला जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरी मिनी ट्रक पलट गई। इसमें 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। 30 लोग घायल हो गए। काफी देर तक घायल तड़पते रहे। अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को किसी तरह से स्वास्थ केंद्र पर भेजा। वहां समुचित इलाज नहीं मिला। वहां से घायलों को पिकअप वाहन से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बारात बुधवार को झारी ग्राम पंचायत के देवडोंगरी गांव से शंकरगंज के चन्देहरा गांव गई थी। यहां से सुबह मिनी ट्रक से बाराती गांव लौट रहे थे। जंगल के रास्ते में मिनी ट्रक बबलिया के पास अनियंत्रित होकर सुबह 9 बजे पलट गई। घटना में 1 महिला समेत 5 ने दम तोड़ दिया। वाहन में सवार 30 बाराती भी घायल हो गए। घायलों को नजदीकी नारायणगंज स्वास्थ केंद्र में पंहुचाया गया। लेकिन वहां व्यवस्था न होने की वजह से अफरा तफरी मच गई।
घायलों को जमीन पर लेटाना पड़ा। उन्हें न तो इलाज मिल पाया और न ही रैफर करने के लिए एंबुलेंस। इसके बाद गंभीर घायलों को पिकअप वाहन से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

घटना पर न तो एंबुलसें पहुंची और न ही पुलिस। आसपास के लोगों ने घायलों को उठाया।
इनकी हो गई है मौत
सुखमनिया पति गेंदलाल कुडापे (45) कमलेश पुत्र हिन्दू लाल उद्दे (30) ओमकार पुत्र बाराती लाल मरावी (55) आशाराम पुत्र बाराती लाल मरावी (35) कमलेश पुत्र मनोज उद्दे (12)