MP में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल!: एक साल बाद संक्रमण की दूसरी लहर, 24 घंटे में 917 नए पॉजिटिव केस मिले; संक्रमण दर 10 दिन में दो गुना, आज CM और लेंगे सख्त फैसले

MP में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल!: एक साल बाद संक्रमण की दूसरी लहर, 24 घंटे में 917 नए पॉजिटिव केस मिले; संक्रमण दर 10 दिन में दो गुना, आज CM और लेंगे सख्त फैसले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | CM Shivraj Singh Chouhan Chief Minister Will Take Strict Decision After Review Meeting

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में 917 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्थिति बिगड़ रही है। बड़े और सख्त फैसले लेंने पड़ेंगे।

  • मुख्यमंत्री ने कहा- आज शाम समीक्षा बैठक कर सख्त फैसले लूंगा, महाराष्ट्र के कारण बिगड़ी स्थिति
  • इंदौर में 292, भोपाल में 184 व जबलपुर में 65 नए पॉजिटिव केस मिले,मंत्रालय के दो दिन में 18 कर्मचारी संक्रमित

MP में करोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल सहित 10 जिलों में स्थिति गंभीर है। प्रदेश में करोना का पहला केस 18 मार्च 2020 को जबलपुर में आया था। इसके ठीक एक साल बाद करोना की दूसरी लहर आ गई है। पिछले चार माह से करोना की रफ्तार धीमी होती जा रही थी। लेकिन मार्च में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। चिंताजनक बात यह है कि संक्रमण की दर 10 दिन में दो गुना हो गई है।

CM शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को देर शाम काेरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री कलेक्टरों के अलावा सभी जिलों के सीएमएचओ से भी बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना लगतार बढ़ता जा रहा है। बैठक में बड़े और सख्त फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की वजह से प्रदेश की स्थिति बिगड़ी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 917 नए केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 294 मरीज मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 184 है। इससे पहले प्रदेश में 27 दिसंबर 2020 को 946 मरीज मिले थे। चिंता की बात यह है कि एक्टिव केसों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री बैठक के दौरान अस्तपालों में तैयारियों को लेकर भी बात करेंगे।

मंत्रालय में दो दिन में 18 कर्मचारी संक्रमित
मंत्रालय में 18 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 17 मार्च को 15 और 18 मार्च को 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। सबसे ज्यादा वित्त विभाग के 9 कर्मचारी हैं। जबकि संसदीय कार्य विभाग के 4 और स्कूल शिक्षा और गृह विभाग के 2-2 तथ भोपाल गैस राहत के 1 कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि मंत्रालय में अब तक 143 कर्मचाारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लिहाजा कर्मचारियों की संख्या 50% करना चाहिए। इसको लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

केंद्र ने दी चेतावनी
प्रधानमंत्री की बैठक में 17 मार्च को देश के उन जिलों पर चर्चा की गई, जिनमें कोरोना की स्थिति 1 से 15 मार्च के बीच ज्यादा बिगड़ी है। इनमें मध्य प्रदेश के 10 जिले इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, खरगौन, उज्जैन, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल हैं। केंद्रीय स्वास्थ सचिव का कहना है कि प्रदेश में इन दस जिलों में मरीजों की संख्या 5 गुना तक बढ़ी है। इसलिए यहां कोविड की नई गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाए। केंद्र ने मप्र सरकार को सलाह दी है कि इन जिलों में RTPCR टैस्ट का दायरा बढ़ाया जाए।

एक साल पहले जबलपुर में मिला था पहला कोरोना मरीज
प्रदेश में आज ही के दिन कोरोना का पहला केस मिला था। जबलपुर के एक व्यापारी की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर जांच की थी। उसकी 18 मार्च 2018 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इतना ही नहीं, उनके परिवार के तीन सदस्य पत्नी और दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। भोपाल में पहला केस 22 मार्च सामने आया था।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया।

सीएम ने कहा- महाराष्ट्र के कारण बिगड़े हालात
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां महाराष्ट्र के कारण हालात बिगड़े हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे 7 जिलों में बाहर से आने वालों के साथ सख्ती की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सरकार सप्ताह में एक दिन टोटल लॉकडाउन करने पर भी विचार कर रही है।

पॉजिटिव केस के साथ बढ़ी संक्रमण दर
तारीख संक्रमण दर मरीजों की संख्या

1 मार्च 2.2% 331
7 मार्च 2.6% 421
14 मार्च 4.5% 743
17 मार्च 5.0% 917

खबरें और भी हैं…



Source link