MP Board exam Schedule: 10वीं, 12वीं का बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल बदला, यहां देखें

MP Board exam Schedule: 10वीं, 12वीं का बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल बदला, यहां देखें


बोर्ड ने कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव ईद के कारण किया है.

MP Board exam : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में आंशिक बदलाव कर दिया है. कुछ विषयों के पेपर की परीक्षा तिथियों में बदलाव ईद के त्योहार के कारण किए गए हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. संशोधित टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं कक्षा के गणित विषय का पेपर अब 19 मई को होगा. पहले यह 15 मई को होना था. इसके साथ 12वीं कक्षा के बायोलॉजी का पेपर 20 मई को होगा. यह पहले 11 मई को होना था. संगीत का पेपर पहले 18 मई को होना था. यह अब 11 मई को होगा. इन्फॉर्मेटिक प्रैक्टिस का पेपर अब 21 मई को होगा. पहले यह 12 मई को होना था.

मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल के अनुसार ये बदलाव ईद के त्योहार की वजह से किया गया है. बता दें कि 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी और 19 मई तक चलेगी. जबकि 12वीं की परीक्षा एक मई से 21 मई तक होगी.



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link