अतिक्रमण तोड़ने पर हंगामा: दो मंजिला मकान तोड़ने पहुंचा निगम का अमला, विरोध कर रहे वकील पति को पकड़ा तो चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ी पत्नी

अतिक्रमण तोड़ने पर हंगामा: दो मंजिला मकान तोड़ने पहुंचा निगम का अमला, विरोध कर रहे वकील पति को पकड़ा तो चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ी पत्नी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The Staff Of The Corporation Reached To Break The Two storey House, The Wife Ran On The Police With A Knife When The Opposing Lawyer Caught The Husband

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्वविद्यालय मार्ग पर टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची।

  • स्मार्ट सिटी के तहत विश्वविद्यालय मार्ग पर नाली व सड़क निर्माण के तहत

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मार्ग पर अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार दोपहर हंगामा हो गया। कार्रवाई का विरोध कर रहे वकील पति को पुलिस ने पकड़ा, तो बचाने के लिए पत्नी चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ी। आखिरकार पुलिस ने समझाइश देकर उससे चाकू छीना।

स्मार्ट सिटी के तहत विश्वविद्यालय मार्ग का चौड़ीकरण और नाली का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान मार्ग पर स्थित वकील विवेक नागर का दो मंजिला मकान जद में आ रहा है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट वर्मा, सीएसपी रघु प्रसाद, निगम के प्रणयकमल खरे, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय सोनी, सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

टीम ने जैसे ही मकान पर जेसीबी चलाई, तो मकान मालिक ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने वकील विवेक नागर को पकड़ लिया। यह देख पत्नी घर के अंदर से चाकू लेकर पुलिस पर दौड़ पड़ी। पुलिस ने जैसे-तैसे महिला के हाथ से चाकू छीना। मामले में वकील ने अधिकारियों ने सामान खाली करने का समय मांगा। इसके बाद अफसरों ने शनिवार दोपहर 1 बजे तक मकान खाली करने का समय दिया और लौट आए। कार्रवाई के दौरान दल ने मकान का एक हिस्सा तोड़ा है। शेष मकान तोड़ने की कार्रवाई अब शनिवार को की जाएगी।

टीम ने मकान के एक हिस्से को तो तोड़ दिया।

टीम ने मकान के एक हिस्से को तो तोड़ दिया।

न सूचना दी और न ही नोटिस, मकान के दस्तावेज हैं

मकान मालिक वकील विवेक नागर ने बताया, अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही पूर्व सूचना दी। अचानक घर आकर जेसीबी से कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त मकान के सभी दस्तावेज भी हैं। उधर, अधिकारियों ने कहा, अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस चस्पा कराया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link