मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में लड़कियां मिलीं.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध MY हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में लड़कियां मिलीं. यह देख वहां शव रखने आए लोग दंग रह गए. लड़कों का कहना है कि वे उनकी रिलेटिव हैं और खाना देने आई थीं.
जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने HLL Heights कंपनी को इस मॉर्चुरी की देखरेख का जिम्मा सौंपा है. जिन लोगों ने फोटो लिए हैं उनका कहना है कि इस कंपनी के कर्मचारी ही पिछले कई दिनों से यहां रात को लड़कियां लेकर आ रहे हैं. हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी थी, लेकिन प्रबंधन अनजान है. यहां बीते दिनों मॉर्चुरी में एक बुजुर्ग का शव करीब 158 दिन पड़ा रहा था इसके बाद ही इसकी देखरेख का जिम्मा प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया,
लड़िकयां देख शव रखने आए लोग दंग रह गए
लोगों ने ये फोटो मंगलवार को खींचे. दरअसल उस दिन हुआ ये कि कुछ लोग एक शव लेकर यहां पहुंचे. इस दौरान जब उन्होंने कमरे में देखा तो उन्हें लड़कों के साथ लड़कियां भी नजर आईं. लोगों ने जब लड़कों से सवाल किए तो लड़के बद्तमीजी पर उतर आए. लड़कों ने कहा- आप शव रखो और जाओ. फोटो खिंचते हुए देख मॉर्चुरी के कर्मचारी लड़कियों को लेकर बाहर आ गए. लड़कों पर हुई कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद फोटो में नजर आ रहे दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. MY अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है. वहीं, कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. अब ऐसी गतिविधि सामने आई, तो कंपनी का ठेका निरस्त करने शासन को लिखा जाएगा.
लड़कियां लड़कों की रिलेटिव, खाना देने आईं थीं- कंपनी
कंपनी के फैसिलिटी मैनेजर जीतू एस शेखर का कहना है, दोनों युवकों 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़कियां उन लड़कों की रिलेटिव हैं. वे उन्हें रात में खाना देने आई थीं. इसके पहले भी वे आ चुकी हैं. यहां कुछ असामाजिक तत्व चोरी समेत अन्य वारदातों की कोशिश करते हैं. हमारे कर्मचारियों द्वारा इन्हें रोकने पर उन लोगों ने यह काम किया है. हालांकि मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं.