ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट: वर्ल्ड नंबर -10 बी साई प्रणीत को प्री क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन ने हराया ; समीर वर्मा भी दूसरे दौर में बाहर

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट: वर्ल्ड नंबर -10 बी साई प्रणीत को प्री क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन ने हराया ; समीर वर्मा भी दूसरे दौर में बाहर


  • Hindi News
  • Sports
  • All England Badminton Tournament World No 10 B Sai Praneeth Was Defeated By World No 2 Victor Axelson In The Pre quarterfinals; Sameer Verma Also Out In Second Round

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में बी साई प्रणीत का विजयी अभियान समाप्त। दूसरे दौर में हारे।

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-10 बी साई प्रणीत और समीर वर्मा का विजयी अभियान समाप्त हो गया। प्रणीत को दूसरे दौर में डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर ऐक्सल्सन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

पहला सेट जीतने के बाद साईं लगातार दो सेट हारे

साई ने पहला सेट विक्टर से 21-15 से जीत लिया। लेकिन विक्टर ने वापसी करते हुए बाद के दोनों सेट आसानी से 21-12, 21-12 से जीत कर साईं को बाहर का रास्ता दिखाया। विक्टर 2017 के वर्ल्ड चैम्पियन हैं। साथ ही रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। प्रणीत ने पहले राउंड में फ्रांस के टोमा जूनियर को 21-18, 22-20 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

एंडर्स एंटेनसेन ने समीर को हराया
समीर वर्मा को डेनमार्क के वर्ल्ड नंबर -3 एंडर्स एंटेनसेन ने आसानी से लगातार दो सेटों में 22-20 और 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। एंटेनसेन 2015 के यूरोपियर जूनियर बैडमिंटर चैम्पियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इससे पहले समीर ने पहले राउंड में ब्राजील के यागोर कोएलहो को 21-11 21-19 से शिकस्त दी।

लक्ष्य सेन और सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंची
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 19 साल के लक्ष्य इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल को 21-18, 21-17 से हराया। वुमंस सिंग्लस में वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु भी अंतिम-8 में पहुंच गई हैं। सिंधु ने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सेन को सिर्फ 25 मिनट में 21-8, 21-8 से हरा दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link