- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- All Markets In 11 Districts Will Be Closed At 10 Pm; Entry Of Buses Stopped From Maharashtra
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ये गलत है – कोरोना के बीच ये भीड़ खौफनाक है। गुरुवार को हमीदिया कॉलेज में फीस जमा करने के सिर्फ दो काउंटर लगे थे, इसलिए दिनभर ऐसी लाइनें लगी रहीं।
- प्रदेश में 917 नए संक्रमित, साल का सबसे बड़ा आंकड़ा, सख्ती बढ़ी
- पहली से आठवीं तक के स्कूल एक अप्रैल से खुलने पर अब असमंजस
- स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- संक्रमण ऐसे ही बढ़ा तो नहीं खोलेंगे स्कूल
प्रदेश में गुरुवार को 917 नए संक्रमित मिले। लगातार बिगड़ रहे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक में फैसला लिया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के साथ ही उज्जैन, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम और छिंदवाड़ा में रात 10 से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। महाराष्ट्र से आने वाली बसों की मप्र में एंट्री 21 से 31 मार्च तक बैन रहेगी। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर जिला प्रशासन से भी कहा है कि वह ग्वालियर व्यापार मेले को जल्द खत्म करें। मेला 15 अप्रैल तक चलना था।
दूसरी ओर, एक अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल खुलने पर असमंजस बढ़ गया है। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कोरोना ऐसे ही बढ़ता रहा तो एक अप्रैल से स्कूल नहीं खुलेंगे। हम समीक्षा कर रहे हैं, जल्द निर्णय लेंगे। इस बीच, मंत्रालय में 18 नए संक्रमित मिल गए। यहां अब तक 143 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
- भोपाल में 184 नए केस, ग्वालियर मेला भी जल्द समेटने के निर्देश
फिर भी सबक नहीं
भोपाल-इंदौर में मरीज ज्यादा, टेस्टिंग आधी ही, जबकि जबलपुर में 93% जांचें हो रहीं
- प्रदेश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग आधी हो गई है। अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि भोपाल में 50% इंदौर में 54 % ही टेस्ट हो रहे हैं। जबलपुर में यह आंकड़ा 93% है। इंदौर में कोविड की जांच के लिए 22 लैब हैं। पांच हजार जांचें प्रतिदिन हो सकती हैं, लेकिन अभी दो से ढाई हजार ही हो रही हैं। इसी तरह भोपाल में 1500 से 2000 जांच रोजाना हो रही हैं, जबकि क्षमता इससे दो गुना तक की है।
कार्मल कॉन्वेंट की 3 छात्राओं के संक्रमित होने की खबर; पैरेंट्स बोले- डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ
भेल स्थित कार्मल काॅन्वेंट स्कूल में तीन छात्राओं के संक्रमित होने की खबर है। इनके अभिभावकों ने बताया कि बीते चार दिन में कक्षा 12वीं की तीन छात्राएं संक्रमित मिली हैं। तीनाें ही होम आइसोलेशन में हैं। स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा। एक बेंच पर दो छात्राएं बैठती हैं।
छात्राओं को स्कूल भेजने से पहले लिखित सहमति ली गई, इसलिए अब वे शिकायत भी नहीं कर सकते। मामले में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर पवित्रा ने कहा कि मुझे अभी तक किसी स्टूडेंट की कोविड रिपोर्ट नहीं मिली है।
सरकार की तैयारी… जो मजदूर लौट रहे, उनके रोजगार की व्यवस्था होगी, धर्मगुरुओं की मदद लेंगे
- मुख्यमंत्री ने भोपाल सहित 12 जिलों के कलेक्टर-कमिश्नरों, सीएमएचओ से बात की। जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा खुद कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, फिर भी वे वर्चुअल मीटिंग से जुड़े।
- तय हुआ कि कोराना बचाव अभियान के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व धर्मगुरुओं की मदद लेंगे। जो मजदूर लौट रहे हैं, उनके रोजगार की व्यवस्था करेंगे। होम आइसोलेशन में टेली कॉन्फ्रेंसिंग से इलाज की व्यवस्था की निगरानी होगी। जहां घर में होम आइसोलेशन संभव नहीं हैं, वहां शासकीय अस्पतालों में वार्ड बनाएं।
इंदौर में 309 मरीज, मास्क नहीं पहनने पर जेल भेजेंगे
इंदौर में 25 दिसंबर (73 दिन) के बाद फिर 309 लोग संक्रमित मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1960 हो गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हम डेंजर जाेन में आने वाले हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है। पुलिस विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि जो व्यक्ति मास्क पहने नहीं दिखे, उसे धारा 151 के तहत सीधे जेल भेजें।