- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Prithvi Shaw Devdutt Padikkal Selection Issues | Shubman Gill Shikhar Dhawan In India ODI Squad Against England
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 18 खिलाड़ियों वाली टीम में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन और शुभमन गिल के रूप में चार ओपनर शामिल किए गए हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को मौका नहीं दिया गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से यह सवाल उठता है कि क्या घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का कोई मोल नहीं रह गया है? साथ ही यह सवाल भी उठता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार कई पारियों में फेल होने वाले खिलाड़ियों को स्क्वॉड में क्यों रखा गया है?
2 पारियों में फेल होने पर पृथ्वी बाहर, तो लगातार 5 पारियों में फेल होने वाले गिल टीम में कैसे

पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, वे एडिलेड टेस्ट में 0 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया और शुभमन गिल को मौका दिया गया। गिल ने वहां तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सिर्फ 1 अर्धशतक बना रन बना सके। इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में रखा गया है।
शॉ ने ऑस्ट्रेलिया से लौट कर तकनीक भी सुधारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कहा गया कि पृथ्वी शॉ की तकनीकी में दिक्कत है। उनकी बैकलिफ्ट सही नहीं है। इसके बाद मुंबई के इस बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर के साथ बात की और अपनी तकनीक पर काफी काम किया। इसका फायदा उन्हें घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारी ट्रॉफी में मिला। उन्होंने 8 मैचों में 165 की औसत से 827 रन बना दिए। इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया।
शॉ के टैलेंट पर पहले भी किसी को शक नहीं रहा है और उन्हें बाहर भी इसलिए किया गया ताकि वे अपनी बल्लेबाजी पर और मेहनत कर सकें। लेकिन, जब उन्होंने तकनीक और प्रदर्शन दोनों में सुधार कर लिया तो फिर किस बात पर उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है यह समझ से परे है। इसी तरह देवदत्त पडिक्कल के घरेलू परफॉर्मेंस को तवज्जो नहीं दी गई।
टी-20 की प्लेइंग-11 से बाहर हो चुके धवन टीम में, ईशान बाहर
शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। ईशान किशन को एक मैच में ओपनिंग में मौका मिला और उन्होंने जोरदार हाफ सेंचुरी जमा दी। अगले मैच में ईशान को नंबर-3 पर भेजा गया और उसके अलगे मैच में वे ड्रॉप ही हो गए। कहा गया कि वे पूरी तरह फिट नहीं है। अब ईशान को वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया।