Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीडिया के समक्ष घटनाक्रम का खुलासा करते पुलिस अधिकारी।
- लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, मृतक का मोबाइल तथा पर्स बरामद
- दोनों आरोपी पूर्व में लूट तथा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के अपराधों में रहे हैं आरोपी
जमुना बगहाई रेलवे स्टेशन से किराये की कार ले जाकर ड्राइवर की हत्या कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। CCTV फुटेज समेत अन्य सुराग के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। SP धर्मवीर सिंह यादव ने इस मामले का खुलासा किया।
SP ने बताया कि जब रेलवे ट्रैक पर शव मिला तो कुछ समय के लिए पुलिस हैरान हो गई थी। फिर जैसे-जैसे क्लू मिला वैसे ही आरोपियों तक पहुंचा गया। शिनाख्ती की शुरुआत मृतक के शर्ट में लगे स्टिकर से हुई थी। रेलवे स्टेशन के पास स्थित ट्रेलर से जानकारी जुटाई गई तो वह टैक्सी ड्राइवर निकला, फिर टैक्सी मालिक की तलाश कर आसपास के CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचा गया।
गिरफ्तार आरोपी दीपक सिंह उर्फ गोलू पिता रामनिवास पटेल (23) और वीरेन्द्र उर्फ प्रिंस सोनी पिता स्व० नरेन्द्र सोनी (19) दोनों निवासी वार्ड नंबर 22 उतैली थाना कोलगवा जिला सतना है।रामपुर बाघेलान पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी पेशेवर है। वे पहले भी लूट, डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रह चुके हैं। जांच के दौरान इस संबंध में रेलवे स्टेशन से संचालित टैक्सी ड्रायवरों द्वारा भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई।
ये है मामला
थाना रामपुर बघेलान में 16 मार्च को ग्राम जमुना बिरहा रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की शिनाख्त सुशील कुमार उर्फ कल्लू वर्मन पिता स्व० शंभू वर्मन (50) निवासी वार्ड नंबर 31 साहू मोहल्ला, धवारी जिला सतना के रूप में हुई। घटना के संबंध में थाना रामपुर बघेलान में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मृतक रेलवे स्टेशन से टैक्सी ड्रायवर का कार्य करता था।
15 मार्च को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टैक्सी ड्रायवर से रीवा जाने के लिये टैक्सी किराये पर बुक की गई। टैक्सी ड्रायवर अपने परिचित की स्विफ्ट डिजायर कार MP 19 CC 4238 से दोनों अज्ञात व्यक्तियों को लेकर रीवा के लिए रवाना हुआ। दोनों आरोपियों द्वारा कार लूटने की नियत से घटनास्थल पहुंचकर टैक्सी ड्रायवर की हत्या कर दी गई तथा मृतक का मोबाइल, पर्स एवं कार लूटकर फरार हो गए।