Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व सरपंच उमेश खहुरिया ( जैकेट पहने), प्रभारी सरपंच संदीप कटारे (पीले रंग के कुर्ते में)।
- केसली थाना क्षेत्र का मामला, प्रभारी सरपंच के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
चुनावी रंजिश के चलते ग्राम पंचायत के प्रभारी सरपंच ने पूर्व सरपंच को गोली मार दी। गनीमत रही, गोली पूर्व सरपंच के बाजू से निकल गई। शिकायत पर केसली थाना पुलिस ने प्रभारी सरपंच और उसके साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
गुरुवार रात करीब 8 बजे केसली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच उमेश खेहुरिया निवासी केसली खेत से लौटकर घर की ओर जा रहे थे। वह नगर में बब्लू सोनी की बर्तन दुकान के पास पहुंचे। यहां पहले से ग्राम पंचायत केसली के प्रभारी सरपंच संदीप कटारे साथी बंटू पटेल के खड़े थे। इसी दौरान, संदीप ने देशी कट्टे से पूर्व सरपंच उमेश पर फायर कर दिया। गोली उमेश के बाजू से होकर निकल गई। आवाज सुन कर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, संदीप और बंटू मौके से भाग गए। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने पूर्व सरपंच उमेश खेहुरिया की शिकायत पर आरोपी प्रभारी सरपंच संदीप कटारे और साथी बंटूू पटेल के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है।
चुनावी रंजिश में वारदात, आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच उमेश और प्रभारी सरपंच संदीप के बीच ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों के बीच पहले भी तनातनी होती रही है। इसी के चलते संदीप ने उमेश पर फायर किया। इधर, घटनाक्रम के बाद से आरोपी प्रभारी सरपंच संदीप और साथी फरार है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।