ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज: दिग्विजय बाेले- मुझे दुख है कि भाजपा ने एक साल में ही महाराज को भाईसाहब बना दिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज: दिग्विजय बाेले- मुझे दुख है कि भाजपा ने एक साल में ही महाराज को भाईसाहब बना दिया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराज पर दिग्विजय सिंह का तंज।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक जिन्हें महाराज बनाए रखा, उन्हें भाजपा ने एक साल में भाईसाहब बना दिया। दिग्विजय गोहद में आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- मुझे तो दुख इस बात का है कि जब वे राज्यसभा में मोदी की तारीफ कर रहे थे, तभी मेरा मौका आया तो मैंने कहा कि महाराज आप जितने अच्छे ढंग से पहले कांग्रेस का समर्थन करते थे, उतना ही आज भाजपा का कर रहे हैं। सभा में पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि गोहद विधायक मेवाराम जाटव फोन नहीं उठाते हैं। फोन नहीं उठाओगे तो जनता अगले साल चप्पल चटकवा देगी।

खबरें और भी हैं…



Source link