- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- On March 10, An Attack On The Khandwa Road Killed The Injured, There Was An Infection In The Intestines.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमले में घायल हुई 11 वर्षीय बालिका भूमिका की मौत
10 मार्च को रालामंडल सेंचुरी से निकला तेंदुए द्वारा लिंबोदी स्थित रहवासी इलाके में घुस कर चार से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था । हमले में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे । हमले में 11 वर्ष की मासूम भूमिका भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गुरुवार देर रात मासूम की मौत हो गई डॉक्टरों का कहना है कि आंतों में इन्फेक्शन होने कारण मौत हुई है। इस घटना के दौरान आरती , उनके पति सुकराज और उनकी 11 महीने की बेटी को भी चोटें आई थी । आरती को सिर में और सुकराज को हाथ में चोंट थी ।
दो साल पहले हुए वन्यजीवों की गणना हुई। जहां मध्य प्रदेश में तेंदुए की संख्या 1817 मिले। जबकि अकेले इंदौर वनमंडल में 28 तेंदुओं के पगमार्क देखे गए है। ये तेंदुए इंदौर, चोरल, महू और मानपुर के जंगलों में है। ज्यादातर तेंदुए की हलचल चोरल और महू वनक्षेत्र में रहती है।
यह थी घटना — 10 मार्च को रालामंडल क्षेत्र से निकला तेंदुआ खंडवा रोड पर न्यू रानीबाग क्षेत्र की शिवधाम कॉलोनी में देखा गया था। वन विभाग की टीम जिस समय उसके पीछे भाग रहे थे तेंदुआ खेमराज राठौर के घर में जा घुसा था । इस समय खेमराज बाथरूम में नहा रहे थे और उनकी पत्नी पदमा खाना बना रही थी। तेंदुए ने उनकी पत्नी पर पीछे से वार किया, पंजा लगने के कारण उनकी पीठ पर खरोंच आई हैं। पत्नी की चीख की आवाज जब पति ने सुनी तो वे भी घर के बाथरूम से बाहर निकले तो तेंदुए ने खेमराज को भी घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुआ घर के पीछे के दरवाजे से निकलकर एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया, जहां चौकीदार सुखलाल के पोते-पोती खेल रहे थे। तेंदुए ने एक बच्ची को पकड़ लिया और उसका सिर मुंह में दबा लिया था।
यह देख बच्ची की मां और चौकीदार चिल्लाए तो वह बच्ची को छोड़ चौकीदार पर लपक गया और उसका हाथ अपने जबड़े में भर लिया था । इस दौरान आरती शुक्ला पति सुकराज शुक्ला के साथ उनकी 11 माह की बच्ची को सिर में चोट लगी थी । आरती को सिर में तो वहीं सुकराज शुक्ला को हाथ में चोट लगी थी । घायलों कोउपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया थ लेकिन गुरुवार देर रात मासूम की मौत हो गई ।