कांग्रेस ने सीधे-सीधे पूरी बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
Bhopal.उत्तराखंड के नये बने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महिलाओं के फटी जींस पहनने और बदन दिखाने के बयान पर पूरे देश की महिलाएं एक हो गयी हैं.सबने एक सुर से उनकी निंदा की है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर फटी जींस पहनने का चलन बढ़ा है.देश प्रदेश की लड़कियों को मर्यादा में रहने की जरूरत है. साथ ही प्रदेश में दुष्कर्म और महिला अपराध बढ़ने के पीछे एक बड़ी वजह लड़कियों के पहनावे को भी बताया.
जींस नहीं मानसिकता फटी है
कृषि मंत्री कमल पटेल के बयान को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा जींस (रिप्ड जींस) नहीं फटी हुई है बल्कि मानसिकता को बदलने की जरूरत है. बीजेपी नेताओं को लड़कियों के प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए.सरकार महिला अपराध नहीं रोक पा रही है. लड़कियों के पहनावे को लेकर मंत्री टिप्पणी कर रहे हैं.जब 21वीं सदी में यूरोपीय देश के साथ आधुनिकता में जीने की बात की जा रही हो ऐसे में महिलाओं के पहनावे को लेकर सवाल उठाना बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है.सोच बदलने की नसीहत
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने भी कृषि मंत्री कमल पटेल के बयान पर आपत्ति जताई है.मांडवी चौहान ने कहा लड़कियों के पहनावे पर नहीं बल्कि मानसिकता को बदलने की जरूरत है. बीजेपी नेताओं को अपनी सोच बदलना चाहिए.
एक बयान पर घिरी पूरी बीजेपी
उत्तराखंड के नये बने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महिलाओं के फटी जींस पहनने और बदन दिखाने के बयान पर पूरे देश की महिलाएं एक हो गयी हैं.सबने एक सुर से उनकी निंदा की है. अब इस विवाद में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी उतर आए हैं और अब कमल पटेल के बहाने कांग्रेस पूरी बीजेपी को घेरने रही है.