बरखेड़ा-बुदनी के बीच तीसरी रेल लाइन पर हैं पांच सुरंग: जीएम की मौजूदगी में ब्लास्ट कर खोली रेल लाइन की टनल, आरवीएनएल ने दिया टनल के संबंध में प्रेजेंटेशन

बरखेड़ा-बुदनी के बीच तीसरी रेल लाइन पर हैं पांच सुरंग: जीएम की मौजूदगी में ब्लास्ट कर खोली रेल लाइन की टनल, आरवीएनएल ने दिया टनल के संबंध में प्रेजेंटेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In The Presence Of GM, The Tunnel Of The Railway Line Opened By Blast, RVNL Gave A Presentation Regarding The Tunnel

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीएस को भी प्रोजेक्ट्स के बारे में दी जानकारी

बुदनी से बरखेड़ा के बीच बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन के लिए बनाई गई टनल को गुरुवार को रेलवे जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में ब्लास्ट कर खोल दिया गया। टनल टी-1 को खोलने के लिए यह दूसरी तरफ किया गया आखिरी ब्लास्ट था। वहीं, रेलवे जीएम ने दोपहर में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस से मिलकर रेलवे के प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा भी की। भोपाल मंडल के बुदनी-बरखेड़ा के बीच निर्माणाधीन टनल टी-1 (1087 मीटर) का निरीक्षण किया। साथ ही सुरंग टी-1 को दूसरी तरफ खोलने के लिए आखिरी ब्लास्ट था, जिसे जीएम के हाथों करवाया गया। इसके बाद अब यह टनल दोनों तरफ खुल गई है।

इस अवसर पर आरवीएनएल की ओर से प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह बताया गया कि टनल को बनाने की शुरुआत कैसे की गई और इसके निर्माण में किस तरह से सफलता मिली। जीएम ने पूरी टनल को देखा और कार्य की प्रगति को देखा। डीआरएम उदय बोरवणकर, रेल विकास निगम के कार्यकारी निदेशक बीएन सिंह और मुख्य परियोजना प्रबंधक अतुल निगम भी मौजूद थे।
पांच टनल हैं

बुदनी से बरखेड़ा के बीच बिछाई जा रही 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन पर 5 टनल (सुरंग) हैं, जिनमें से पहली सुरंग की लंबाई 1087 मीटर की है।
सीएस और रेलवे जीएम में एफओबी से लेकर मेट्रो तक पर चर्चा
रेलवे जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के साथ मंत्रालय में मप्र में रेलवे के विकास के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें स्टेशनों, एफओबी, आरओबी, मेट्रो जैसे विकास के कई मुद्दों पर बातचीत हुई। जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें दूर कर यह कार्य पूरे किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link