मौत की रेस: ग्वारीघाट पर दो बाइक से चार दोस्त लगा रहे थे रेस, स्ट्रीट पोल से टकराकर डिवाइडर से जा भिड़ी दोनों बाइक, दो की मौत, दो घायल

मौत की रेस: ग्वारीघाट पर दो बाइक से चार दोस्त लगा रहे थे रेस, स्ट्रीट पोल से टकराकर डिवाइडर से जा भिड़ी दोनों बाइक, दो की मौत, दो घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Four Friends Were Putting Race On Two Bikes At Guarighat, Both Bikes Collided With The Divider, Two Killed, Two Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वारीघाट रेत नाका के पास गुरुवार देर रात हुए बाइक एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हाे गई। वहीं दो घायल हैं।

  • ग्वारीघाट क्षेत्र के रेतनाका मोड़ के पास गुरुवार देर रात 12.15 बजे की घटना
  • रात में चारों दोस्त जा रहे थे ग्वारीघाट, रात में इस रोड पर बाइकर्स की लगती है जानलेवा रेस

सुरक्षा और बिना हेलमेट बाइक से रेस लगाना जानलेवा साबित हुआ। ग्वारीघाट क्षेत्र के रेतनाका मोड़ पर रेस लगा रहे दो बाइक सवार स्ट्रीट लाइट के बाद डिवाइडर से जा टकराए। सिर में चोट आने से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान आमनपुर मदनमहल निवासी हर्ष बर्मन (17) और समीर झारिया (18) के रूप में हुई। वहीं घायलों में लोधी मोहल्ला निवासी ललित डेहरिया (19) और आमनपुर निवासी कृष्णा मेहरा (17) शामिल हैं। हादसा रात 12:15 बजे रेतनाका मोड़ के पास हुआ। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची ग्वारीघाट पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल पहुंचाया। जहां दोनों की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
80 की स्पीड में चढ़ाई वाले मोड़ पर बिगड़ गया बैलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक एमपी 20 एनएम 3407 और एमपी 20 एमएक्स 3862 से चारों युवक रेस लगा रहे थे। आधी रात होने की वजह से सूनी रोड पर वे 80 से 90 की स्पीड में थे। खंदारी पुल पर रोड नीचे है। इसके बाद ऊंचाई के साथ मोड़ है। इसी मोड़ पर दोनों बाइक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पहले स्ट्रीट पोल से और फिर डिवाइडर से जा टकराए। सिर में चोट आने से हर्ष व समीर की मौके पर ही मौत हो गई।
घर में मचा कोहराम
हादसे की खबर घरवालों को पहुंचते ही कोहराम मच गया। मरने वाले दोनों युवक गहरे दोस्त थे। एक ही मोहल्ले में दोनों का घर है। आधी रात पुलिस का घरवालों के पास फोन पहुंचा तो परिवारजन सो रहे थे। कॉल रिसीव किया और हादसे की खबर सुनी तो अवाक रह गए। दोनों घरों में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों शवों का मेडिकल में दोपहर में पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link