यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा सांप: विश्वविद्यालय के सी-77 क्वार्टर के पास से रसेल वाइपर पकड़ा, जंगल में छोड़ा

यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा सांप: विश्वविद्यालय के सी-77 क्वार्टर के पास से रसेल वाइपर पकड़ा, जंगल में छोड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विश्वविद्यालय परिसर से अकील ने रसेल वाइपर पकड़ा।

डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार सुबह जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप पकड़ने वाले अकील बाबा को बुलाया। अकील विश्वविद्यालय पहुंचे।

सांप विश्वविद्यालय के सी-77 क्वार्टर के पास था। परिसर में सांप गमलों के पीछे छिपा था। अकील ने करीब 15 मिनट की मशक्कत कर सांप को पकड़ा। इस दौरान मौके पर प्रबंधन और विद्यार्थियों की भीड़ लगी। अकील ने बताया, उक्त सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है। यह सांप बेहद जहरीला होता है। इसके कांटने से खून की नलियां पंक्चर हो जाती है। साथ ही, खून के थक्के जमने लगते हैं। इसके अलावा इस सांप के कांटने से सबसे ज्यादा नाजुक अंग फेफड़े, हार्ट और किडऩी की खून की नलियों पर असर पड़ता है।

खबरें और भी हैं…



Source link