Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जब्त सालई गोंद के साथ आरोपी व वन विभाग की टीम।
महाराष्ट्र से अवैध परिवहन कर इंदौर ले जाया जा रहा 272 किग्रा सालई गोंद वन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त गोंद की कीमत 59 हजार 840 रुपए है।
वन संरक्षक एमआर बघेल एवं उप वन मंडलाधिकारी आरके सोलंकी को बुधवार रात सूचना मिली कि महाराष्ट्र की ओर से गुड़ी होते हुए भारी मात्रा में गोंद परिवहन कर लाया जा रहा है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने टीम लगाकर इंदिरा चौक पर हर आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग की।
रात 12 बजे के आसपास गुड़ी की ओर से आ रही सफेद कलर के वाहन क्र. एमएच-43ए-4102 को रोककर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सरताप पिता दशरथ उम्र 23 साल निवासी ग्राम भंवर तहसील/ थाना धारणी जिला अमरावती महाराष्ट्र होना बताया। वाहन की जांच करने पर अंदर भारी मात्रा में सालई गोंद था। वाहन में बैठे चालक सहित अन्य तीन के पास वाहन व अवैध गोंद के दस्तावेज भी नहीं थे।
पूछताछ में उन्होंने बताया सालई गोद सरताप रामु एंव जगदीश का है। वे गाेंद को अवैध रूप से शासकीय वनक्षेत्र भादुभल्ला महाराष्ट्र से इंदौर में अधिक दाम मिलने के कारण बेचने ले जा रहे थे। विभाग ने आरोपियों के विरूद्ध मप्र वनोपज अभिवहन नियम 2000 के नियम 03, जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 7, 24(आई) एवं 55(आईआई) एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी सरताप, रामु पिता दशरथ, दिनेश पिता माधिया को जेल भेज दिया। जबकि आरोपी जगदीश पिता शोभाराम को पुलिस रिमांड पर लिया है।
सभी आरोपी ग्राम भवर तहसील थाना धारणी जिला अमरावती महाराष्ट्र के निवासी हैं। कार्यवाही में डिप्टी रेजर संतोष दहाडे, वनरक्षक मयंक चौबे, अनुराग रोकडे, वीरेन्द्र सोलंकी, आशीष शर्मा एवं मलखान रायकवार की भूमिका रही।